चुरूताजा खबर

अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में हुई डिस्टि्रक्ट टास्क फोर्स की बैठक

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि संबंधित विभाग संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही करते हुए जिले में खनन गतिविधियों पर नियंत्रण रखें और यह सुनिश्चित करें कि जिले में अवैध खनन नहीं हो। जिला कलक्टर बुधवार को अपने कक्ष में अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए डिस्टि्रक्ट टास्क फोर्स कमेटी की मासिक बैठक में राजस्व, पुलिस, खनन, यातायात एवं वन विभाग अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने कहा कि यदि पुलिस को ड्रोन उपलब्ध करा दिए जाएं तो इससे अवैध खनन, निर्गमन भंडारण पर आसानी से और बेहतर निगरानी रखी जा सकती है। इस पर जिला कलक्टर ने डीएमएफटी से ड्रोन उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा और सदस्य सचिव को निर्देश दिए कि वे विधिवत प्रस्ताव बनाकर गवर्निंग कौन्सिल की बैठक में प्रस्तुत करें। इस दौरान जिला कलक्टर ने इस संबंध में संवेदनशील स्थानों पर पुलिस अधीक्षक से चर्चा की।

बैठक में सदस्य सचिव खनिज अभियंता सोहन लाल गुरु ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 20 जुलाई को ली गई वीसी के बाद अब तक खान एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त निरीक्षण कर 7 वाहन अवैध रूप से खनिज निर्गमन करते हुए पकड़े हैं, जिनमें से बीदासर में चार, छापर में एक तथा सांडवा थाने में दो वाहन पकड़े गए हैं। इसमें चार वाहनों की पैनल्टी राशि 4 लाख 98 हजार 900 रुपए वसूल की जा चुकी है तथा तीन वाहनों की पैनल्टी राशि 3.50 लाख रुपए बकाया है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2011-22 में कुल प्रकरण 33 बनाए गए, जिनमें 28.88 लाख रुपए वसूल किए गए हैं। वर्ष 2022-23 में अब तक 23 प्रकरणों में 40.73 लाख रुपए पैनल्टी लगाई गई है, जिसमें से 21.02 लाख रुपए वसूल किए जा चुके हैं तथा 19.71 लाख रुपए बकाया हैं। उन्होंने बताया कि रणधीसर पहाड़ी के खनन क्षेत्र का सर्वे एनजीटी की टीम द्वारा कर लिया गया है तथा जिसकी रिपोर्ट एनजीटी में प्रस्तुत कर दी गई है। बैठक में एसपी दिगंत आनंद, सहायक वन संरक्षक राकेश दुलार, खनिज अभियंता सोहन लाल गुरु, परिवहन विभाग के एमवीएसई रामसिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button