ताजा खबरनीमकाथाना

अतिक्रमण की शिकायतों पर त्वरित जांच और कार्यवाही के निर्देश

उप खण्ड स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर

नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा ने नीमाकाथाना में कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाने, रास्ते खुलवाने तथा जल जीवन मिशन के तहत पानी कनेक्शन जारी नहीं होने के प्रकरणों पर जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने महीने के दूसरे गुरुवार को उप खण्ड स्तर पर जन सुनवाई के दौरान नीमकाथाना उप खण्ड के लिए पंचायत समिति भवन में परिवादियों की समस्याओं पर सम्बंधित तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को मामलों की त्वरित जांच कर समाधान करने को कहा।

मेहरा ने सुनवाई के दौरान कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में पीने के पानी की स्थिति गंभीर होने वाली है. अधिकारियों को इस पर समय से पहने ही सजग रहकर पूर्व तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि जन सुनवाई के साथ-साथ अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली जल जीवन मिशन के कनेक्शन अथवा पानी की आपूर्ति सम्बंधित सभी शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही की जाए. इन मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

कलक्टर ने अतिक्रमण के प्रकरणों के लिए सम्बंधित तहसीलदार को तुरंत टीम भेजकर जांच और कार्रवाई के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आवश्यकता होने पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस एफआईआर भी करवाई जाए. नीमकाथाना उप खण्ड पर सुनवाई के दौरान कुल 12 प्रकरणों पर मौके पर ही निर्देश दिए गए। जन सुनवाई के दौरान जिला परिषद एसीईओ मुरारी लाल शर्मा एवं उप खण्ड अधिकारी राजवीर सिंह यादव सहित विभिन्न विभागों के उप खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थति थे।

Related Articles

Back to top button