सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने हरित सीकर एक जन अभियान बनाने में प्रत्येक विद्यालय में वृक्षारोपण करने,प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चत करने के लिए सोमवार को समस्त एसडीएम, सीबीईओ, बीडीओ की वी.सी के माध्यम से बैठक ली। जिला कलेक्टर चौधरी ने वी.सी में जिले में 7 अगस्त को सघन वृक्षारोपण के संबंध में शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों के प्रिंसीपल को निर्देशित करें कि पौधारोपण करने के साथ ही जिओ ट्रेकिंग करवायें। उन्होंने कहा कि सभी सीबीईओ निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों को बुलाकर पौधारोपण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सक्रिय प्रयास करते हुए जिला व ब्लॉक स्तर पर पौधारोपण के कार्यों में गति प्रदान करें। उन्होंने पशुपालन विभाग को अनुदान नहीं मिलने वाली गौशालाओं में भी पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग बैंकर्स से समन्वय कर रिवाईज एक लाख का पौधा रोपण का लक्ष्य लेकर ब्लॉकवाईज आंवटित कर अर्जित करना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर चौधरी ने समस्त विकास अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा योजना में पेंशन सत्यापन के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। वी.सी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अधीशाषी अभियन्ता मनरेगा रमजान अली सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।