ताजा खबरशिक्षासीकर

कोचिंग संस्थानों को गाईडलाईन एवं वैक्सीनेशन के संबंध में दिये निर्देश

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बैठक

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शहर के सभी कोचिंग संस्थानों संचालकों की कोरोना वैक्सीन तथा कोरोना की तीसरी लहर के संदर्भ में तैयारी की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सभी कोचिंग संस्थानों संचालकों को अपने समस्त कोचिंग स्टाफ 18 से अधिक आयु वर्ग के विद्यार्थियों को कोविड वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें दो दिवस में सूचना देने के निर्देश दिये तथा लक्षण दिखाई देने पर तत्काल सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष के आयु समूह के विद्यार्थियों की सूचना भी पहले से ही तैयार करें जिससे वैक्सीनेशन शुरू होने पर जल्द से जल्द सभी को वैक्सीनेशन करवाया जा सके।
जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने निर्देश दिये कि अभी तक जिस भी कोचिंग स्टाफ का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है वे सभी दो दिवस में वैक्सीनेशन करवायें। कोचिंग स्ंस्थानों में अधिक लाभार्थी होने पर संस्था में एक टीम भेजकर वैक्सीनेशन किये जाने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने सभी कोचिंग संचालकों को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाईन की पालना सख्ती से अपने संस्थानों में करने के निर्देश दिये। बैठक में सीकर उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा सहित प्रमुख कोचिंग संस्थान सीएलसी, गुरुकृपाए,मैट्रिक्सए, आकाश, आयामए ,इंपल्सए,श्रीराम कोचिंग सेंटर उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button