“स्वच्छता पखवाडा़” अभियान के दौरान
झुंझुनू, ग्राम पंचायतों में “स्वच्छ राजस्थान, स्वस्थ राजस्थान” अभियान के अन्तर्गत “स्वच्छता पखवाडा़” अभियान सोमवार से प्रारम्भ हो रहा है जिसमे जिले के सभी गाँवों में साफ सफाई, तरल व ठोस कचरा निस्तारण की अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित करें। अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा शनिवार को वीसी में दिए गए निर्देशों के अनुसार अभियान में जनप्रतिनिधियों, स्वयम् सेवी संस्थाओं, राजकीय कर्मचारियों की भागीदारी के साथ सरपंच ग्राम पंचायत अभियान का नैतृत्व कर 5 फरवरी तक चलने वाले अभियान के लिए दिय गए निर्देशों अनुसार कार्य करेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने रविवार को सभी विकास अधिकारीयो को निर्देशित करते हुए कही चौधरी ने इस दौरान राज्य सरकार के संकल्प पत्र के अनुसार 100 दिवसीय कार्य योजना में महात्मा गांधी नरेगा योजना द्वारा आमजन को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लक्ष्य निर्धारित करते हुए समयबद्ध कार्यवाही करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मनरेगा योजना में आदर्श अमृत सरोवर निर्माण, तालाबों के किनारे वृक्षारोपण, कृषि एवं सिंचाई से जुड़े व्यक्तिगत लाभ के कार्य, भूमि सुधार आदि कार्य करवाए।
जिले के लिए 24 अमृत सरोवर,1000 व्यक्तिगत लाभ के कार्य करवाने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए गए है। कार्य समय पर पूर्ण हो इसके लिए अमृत सरोवर के कार्य को चिन्हीकरण कर शत प्रतिशत स्वीकृतियां जारी कर कार्य प्रारंभ करने होंगे। इसी प्रकार व्यक्तिगत लाभ से संबंधित कार्यों का 30 दिवस में चिन्हीकरण कर 50% स्वीकृतियां जारी कर 100 दिवस में सभी कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सीईओ चौधरी ने कि मनरेगा श्रमिकों को उनकी मजदूरी का भुगतान आधार आधारित प्रणाली से करवाने के उद्देश्य से समस्त श्रमिकों का आधार फीडिंग का कार्य समय पर पूर्ण करवाने पर भी जोर दिया।