चूरू, भारतीय डाक विभाग के चूरू मंडल डाकघर अधीक्षक ने गोठ्यां बड़ी में शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत सुभाष चंद्र जांगिड़ पुत्र स्व. मनोहर लाल जांगिड़ को 15 दिन में उपस्थित होकर सरकारी धनराशि जमा कराने के निर्देश दिए हैं अन्यथा उनके विरूद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही और एफआईआर की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
डाकघर अधीक्षक ने बताया कि शाखा डाकघर गोठ्यां बड़ी (लेखा कार्यालय सादुलपुर एलएसजी) में शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत सुभाष चंद्र जांगिड़ अपने कार्यस्थल से 4 दिसंबर 2021 से लगातार अनाधिकृत रूप से सरकारी धनराशि 54 हजार 740 रुपए लेकर अनुपस्थित चल रहे हैं। कार्मिक के निवास स्थान पर डाक पत्र एवं व्यक्तिगत रूप से निरीक्षक डाक चूरू उपखंड के माध्यम से सूचना प्रेषित की जा चुकी है लेकिन कार्मिक द्वारा किसी प्रकार की सूचना विभाग को नहीं दी गई है। उन्होंने पंद्रह दिन में उपस्थित होकर सरकारी धनराशि जमा कराने के लिए कार्मिक को निर्देशित किया है। ऐसा नहीं किए जाने पर कार्मिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी कार्मिक की होगी।