चूरू, विधानसभा आम चुनाव -2023 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को जिले में विधानसभा आम चुनाव-2028 में 65 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों पर बूथ स्तरीय विशेष कार्ययोजना बनाते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने रिटर्निंग अधिकारियों को विभिन्न विभागों के बीएलओ एवं ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कृषि कार्मिक, सहकारी समिति, आंगनबाड़ी, आशा सहयोगिनी, एएनएम, राजीविका के स्वयं सहायता समूह, एनजीओ, सीएसओ, स्कूल, कॉलेज अध्यापक, महिला एवं बाल विकास महिला सशक्तिकरण, एनआरएलएम व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के बूथ स्तर के फील्ड अधिकारियों की टीम गठित कर प्रभावी कार्ययोजना अपनाते हुए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।