खेलकूदचुरूताजा खबर

ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के चतुर्थ दिवस को हुए रोचक मुकाबले

चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरगामी सोच और छिपी हुई प्रतिभाओं को तलाशने की दिशा में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ओलंपिक खेलों से समाज में भाईचारे और सौहार्द्र का विकास हो रहा है। इसी कड़ी में रविवार को जिले के बीदासर में आयोजित हो रहे 6 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के चतुर्थ दिवस को विभिन्न खेल मैदानों पर रोचक मुकाबले हुए। खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। ओलंपिक खेल नोडल ऑफिसर डॉ सरदार सिंह रेवाड़ ने बताया कि कस्बे के राजेंद्र सुरेंद्र चौरडिया स्टेडियम में खेले जा रहे कबड्डी पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में ग्राम पंचायत कातर छोटी और ग्राम पंचायत उडवाला की टीम के मध्य कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें बेस्ट रेडर पवन कुमार के शानदार प्रदर्शन से ग्राम पंचायत कातर छोटी विजेता रही। इसी कड़ी में महेंद्र चौरड़िया स्टेडियम में आयोजित शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बेस्ट प्लेयर श्याम सुन्दर माचरा की चैंपियनशिप में ग्राम पंचायत अमरसर, कबड्डी महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में ग्राम पंचायत दूंकर की टीम, टेनिस बॉल क्रिकेट पुरूष वर्ग सेमी फाइनल मुकाबले में ग्राम पंचायत चाड़वास की टीम एवं फुटबाल महिला वर्ग में ग्राम पंचायत बंबू की टीम विजेता रही।
डॉ रेवाड़ ने बताया कि उपखंड स्तरीय अधिकारियों ,खेल मैदानों पर नियोजित पर्यवेक्षकों के प्रभावी पर्यवेक्षण तथा खेल विशेषज्ञ व शारीरिक शिक्षकों की निष्पक्षता के चलते सभी खेल शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में खिलाए जा रहे हैं। बीदासर के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चरण सिंह घोटड़ ने बताया कि खिलाड़ियों के साथ दर्शकों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बीदासर ब्लॉक खेल संयोजक एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संदीप व्यास ने बताया कि वॉलीबॉल व क्रिकेट के फाइनल मुकाबले सोमवार, 21 अगस्त को खिलाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button