झुंझुनूताजा खबर

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी टूर्नामेंट तीसरे दिन हुए रोचक मुकाबले

जेजेटी यूनिवर्सिटी टीम ने भी किया शानदार प्रदर्शन

झुंझुनू, जेजेटी यूनिवर्सिटी में चल रहे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी टूर्नामेंट के तीसरे दिन का आगाज़ उत्साह के साथ हुआ। इस अवसर पर श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबड़ेवाल ने टीम खिलाड़ियों से परिचय करते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “आपके प्रदर्शन से हमारा विश्वविद्यालय गौरवान्वित हो रहा है। इस तरह के आयोजन खेल और युवा नेतृत्व को नई दिशा देते हैं।” उनकी उपस्थिति ने खिलाड़ियों और आयोजन समिति को नई ऊर्जा प्रदान की। इस अवसर पर जेजेटी यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल एवं रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार ने चेयरपर्सन टीबडेवाला का बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। आयोजन सचिव डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि पूल ए के मुकाबले में यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर, मैसूर को महाराजा सुहेल देव राज्य यूनिवर्सिटी, आजमगढ़ की अनुपस्थिति के कारण वॉकओवर मिला। पूल ए के दूसरे मैच में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा ने यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, कोटा को 37-14 से हराया। पूल बी के रोमांचक मुकाबले में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी, चेन्नई को 42-40 से हराया।

पूल सी में मेज़बान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं ने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला को 36-24 से हराया। पूल डी के पहले मुकाबले में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर ने वेल्स यूनिवर्सिटी, चेन्नई को 42-24 से हराया। पूल डी के दूसरे मुकाबले में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ने शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर को 56-54 के करीबी अंतर से हराया।

इस दौरान एआईयू पर्यवेक्षक डॉ. सुनील कुमार ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। कार्यक्रम में श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के संपदा निदेशक इंजी. बालकृष्ण टिबड़ेवाल, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. रामदर्शन फोगाट, डॉ. महेश सिंह, डॉ. हरीश चन्द्र, पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी, विक्रम कुमार और कपिल जानू सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button