झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया टी.टी काॅलेज में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने विभिन्न नाटक व पोस्टर के माध्यम से एक बच्ची के जन्म से लेकर परिवार में उसकी स्थिति, शिक्षा के अधिकार और करियर में महिलाओं के विकास में आने वाली बाधाओ को दूर करने के लिए जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर सुनिता ढूकिया ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस थीम बालिकाओं के अधिकारों में निवेश करेंः हमारा नेतृत्व, हमारा कल्याण। के बारे में बताया कि दुनिया भर में बालिकाओं के अधिकारो, चुनौतियों और अवसरों को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना व स्वास्थ्य, शिक्षा और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। इस अवसर पर प्राचार्या पूजा शर्मा ने बताया कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे भी देश और समाज के विकास में योगदान दे सके। इस अवसर पर संजू कंवर मोनिका, पूजा कुमावत, रमेश कुमार व समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।