चुरूताजा खबर

21 जून को जिले भर में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर

चूरू, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को जिलेभर में योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस सिलसिले में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने संबंधित अधिकारियों को योग दिवस आयोजन के संबंध में निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि नियमित योग व्यक्ति के लिए अत्यंत लाभप्रद है। योग दिवस के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों को योग के लिए प्रेरित करें और नियमित योग से जोड़ सकें, यह हमारी कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 21 जून को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने नगर परिषद, आयुर्वेद, कॉलेज शिक्षा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि योग दिवस का भरपूर प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जाए तथा प्रत्येक स्तर पर योग्य प्रशिक्षकों को नियुक्त किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले।

आयुर्वेद उपनिदेशक अनिल मिश्रा ने योग दिवस की तैयारियों, दिशा-निर्देश और पूर्व में किए गए कार्यक्रमों से अवगत करवाया। बैठक में एसडीएम सत्यनारायण सुथार, कोषाधिकारी रामधन, एसीएफ राकेश दुलार, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, आईसीडीएस डीडी सीमा सोनगरा, डीआरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया, डॉ जेपी महायच, डिस्काम एसई एमएम सिंघवी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ धनपत चौधरी, डीईओ निसार खान, एडीपीसी सांवर मल गहनोलिया, लोहिया कॉलेज प्राचार्य दिलीप पूनिया, डीएसओ सुरेंद्र महला, वैद्य रामकृष्ण शर्मा, डॉ कमल वशिष्ठ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button