ताजा खबरसीकर

स्वरोजगार ऋण के लिए साक्षात्कार 30 व 31 मई को

अनुजा निगम ऑनलाईन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों के

सीकर, परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम ओमप्रकाश राहड़ ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय निगमों की ऋण योजनाओं के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मी, स्वछकार विशेष योग्यजन एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के स्वरोजगार के लिए ऋण के लिए अनुजा निगम ऑनलाईन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों के आशार्थियांे का साक्षात्कार लिये जाने के लिए निर्धारित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर की अध्यक्षता आयोजित होगी जिसमें 30 मई 2022 को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए तथा 31 मई 2022 को अनुसूचित जनजाति , सफाई कर्मी, स्वच्छकार, विशेष योग्यजन तथा अन्य पिछड़ा वर्ग व्यक्तियों के लिए प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अनुजा निगम कार्यालय (साक्षरता भवन) में साक्षात्कार लिया जावेगा। भाग लेने वाले आशार्थी अपने मूल दस्वावेज लेकर निर्धारित समय पर उपस्थित होने का श्रम करें।

Related Articles

Back to top button