झुंझुनूताजा खबर

स्वरोजगार ऋण के लिए साक्षात्कार 7 मार्च को

झुंझुनू अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक डॉ. पवन पूनियां ने बताया कि स्वच्छकार वर्ग के 91, अन्य पिछडा वर्ग के 80, अनुसूचित जाति के 129, विकलांग वर्ग के 30 व्यक्तियों सहित कुल 330 व्यक्तियों को स्वरोजगार ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 21 जनवरी 2024 तक ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किये गए थे। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी तक प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों को स्वीकृत करने के लिए जिला स्तरीय संवीक्षा समिति के द्वारा 7 मार्च को प्रातः 10.30 बजे जिला परिषद ग्रामीण प्रकोष्ठ के सभाकक्ष में साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसमें सभी अभ्यर्थी मूल दस्तावेज लेकर उपस्थित होंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त व विकास निगम व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा झुंझुनू व राजस्थान अन्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम झुंझुनू जिले में अनुसूचित जाति, स्वच्छकार वर्ग व अन्य पिछडा वर्ग के लोगों को सस्ती ब्याज दरों पर ़़ऋण उपलब्ध करवाये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button