जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में फरियादियों को कुर्सी पर बैठाकर सुनीं समस्याएं,
अधिकारियों को 7 दिन में रिपोर्ट करने के दिए निर्देश,
एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया सहित अधिकारी रहे मौजूद, फरियादियों को मिली परिवाद की रसीद
चूरू, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा है कि जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों का 7 दिनों में समुचित जांच करते हुए निस्तारण करें तथा अधिकारी फरियादियों को उनके प्रकरणों में संतुष्ट करें। इस दौरान फरियादियों ने जिला कलक्टर सत्यानी के समक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती, पेंडिग बिजली कनेक्शन, गोचर भूमि पर अतिक्रमण, सरदारशहर के पूलासर में गोचर भूमि पर अवैध अतिक्रमण, जिला मुख्यालय स्थित स्वामी गोपालदास कन्या महाविद्यालय के पास गंदगी व सफाई नहीं होने, सरदारशहर के राजास में बीज वितरण में अनियमितता, चूरू के भामासी से कड़वासर जाने के रास्ते पर 200 मीटर का सड़क पेचवर्क नहीं होने, मेलूसर में पानी बिजली की समस्या, स्पि्रंकलर सब्सिडी की पेंडेंसी, चूरू नगरपरिषद के वार्ड नंबर 13 में बिजली अधिक लोड के ट्रांसफॉर्मर की आवश्यकता सहित राजस्व व बिजली, पानी समेत आवश्यक सेवाओं के परिवाद रखे, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को टाइमलाइन निर्धारित कर निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर सत्यानी ने बजट घोषणाओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि भमि चिन्हीकरण व आवंटन, प्रस्ताव भिजवाने आदि कार्यवाही समयबद्ध ढंग से करें। साप्ताहिक रूप से बजट घोषणाओं की क्रियान्विति हेतु जा रही गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।
सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने अधिकारियों से पौधरोपण अभियान की क्रियान्विति की जानकारी ली। इस दौरान एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, डीएफओ भवानी सिंह, एसीईओ दुर्गा ढाका, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, एपीआरओ मनीष कुमार, कृषि विस्तार संयुक्त निदेशक जगदेव सिंह, नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, डीएलआर शुभकरण,एलडीएम अमरसिंह, डीबी जनरल अस्पताल अधीक्षक डॉ हनुमान जयपाल, एसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी, सानिवि एईएन चंचल, एईएन पूनम, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, बीएसएनएल के अजय, राजेन्द्र सहित अधिकारी तथा वीसी के जरिए सभी उपखंडों से उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
फरियादियों को कुर्सी पर बैठाकर सुनीं समस्याएं, दी रसीद
जिला कलक्टर सत्यानी ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए फरियादियों को कुर्सी पर बैठाकर धैर्यपूर्वक उनकी समस्याएं सुनीं व उनके प्रकरणों की प्रप्ति कर उन्हें रसीद दी गई। सत्यानी ने प्राप्त प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से कहा कि प्रकरणों का त्वरित निस्तारण हो, इसके लिए सभी अधिकारी प्रकरणों में टाइमलाइन निर्धारित करें। प्रतिदिन प्रकरणों का एनालिसिस करें तथा समुचित जांच करें। फरियादियों के संतुष्टि स्तर तक प्रकरणों का निस्तारण हो। प्रकरणों में की जा रही कार्रवाई के बारे में व्यक्तिगत रूप से जिला कलक्टर कार्यालय को सूचित करें तथा क्वालिटी डिस्पोजल पर फोकस करें।
उन्होंने कहा कि त्वरित निस्तारण के साथ अच्छी परफॉर्मेंस के लिए अधिकारियों को एप्रिसिएशन मिलेगा। राजस्व व अतिक्रमण के प्रकरणों को लेकर उन्होंने कहा कि कई बार वर्षों से चले आ रहे परिवाद सामने आते हैं। हम प्रयास करें कि उन परिवादों में नियमानुसार जांच व कार्रवाई करते हुए निस्तारित करें। कोई परिवाद पीढ़ियों तक न चले। जांच के दौरान अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रकरणों में किसी प्रकार की गलत रिपोर्टिंग न हो।