चुरूताजा खबर

सार्वजनिक हित में पैसा लगाना संपत्ति का सर्वश्रेष्ठ उपयोग – सिद्धार्थ सिहाग

राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए समाज सेवी रियाजत खान की प्रेरणा से

भामाशाह हाजी हनीफ खां नसवाण ने 12 बीघा पुश्तैनी जमीन दान की

चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए समाज सेवी रियाजत खान की प्रेरणा से भामाशाह हाजी हनीफ खां नसवाण एवं उनके भाई बाबू खां नसवाण ने अपनी 12 बीघा पुश्तैनी जमीन दान की है। इसी प्रकार हाजी याकूब थीम ने विद्यालय में आवागमन के लिए 30 गुणा 300 फ़ीट का रास्ता भूमि प्रदान की है। सोमवार को हाजी हनीफ खां नसवाण ने जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को दान स्वरुप भेंट की गई भूमि के दस्तावेज प्रदान किए। जिला कलक्टर ने भामाशाह की सराहना करते हुए कहा कि अपनी संपत्ति में से परोपकार के लिए दान करना एक अद्भुत और प्रेरक बात है तथा इस अंचल में यह परंपरा हमेशा से विद्यमान है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्य के लिए पैसा या संपत्ति दान करना संपत्ति का सबसे बेहतर उपयोग है।

समाज सेवी रियाजत खान ने भामाशाह के बड़े दिल की सराहना करते हुए कहा कि कमाई करना बड़ी बात नहीं है, कमाए गए धन को बेहतर कार्य के लिए दान करने का मन रखना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि आज का समय शिक्षा व तकनीक का समय है। प्रत्येक समाज को अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। यह विद्यालय अल्पसंख्यक समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने विद्यालय स्वीकृति के लिए राज्य सरकार का भी आभार व्यक्त किया। भामाशाह हाजी हनीफ खां नसवाण एवं बाबू खां नसवाण ने बताया कि उनके पिता हासम खां नसवाण की ख्वाहिश थी कि हर वर्ग के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जाए। शिक्षा प्रत्येक वर्ग, समाज एवं परिवार के उत्थान के लिए आवश्यक है। भामाशाह हाजी याकूब थीम ने कहा कि समाज से हम सब कुछ लेते हैं, मेहनत की कमाई समाज सेवा के काम में लगाना समाज को वापस लौटाने का काम है। प्रत्येक व्यक्ति को यह कोशिश करनी चाहिए।

दस्तावेज भेंट करते हुए भामाशाह हनीफ खां नसवाण एवं बाबू खां नसवाण ने जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग से निवेदन किया कि विद्यालय समाजसेवी भामाशाह हासम खां नसवाण के नाम से संचालित किया जाए। उन्होंने इसी क्रम में आगे भी आवश्यक होने पर जिले में अल्पसंख्यक कॉलेज के लिए भी जमीन देने की बात कही। पूर्व में भी भामाशाह ने दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांग प्रशिक्षण विद्यालय के लिए जमीन दान दी थी। अल्पसंख्यक विभाग अधिकारी मो. नियाज ने बताया कि भामाशाहों द्वारा दान की गयी जमीन के दस्तावेज जिला कलक्टर महोदय को प्रदान किए गए हैं एवं विद्यालय हेतु आगे की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। उन्होंने अनुरोध किया है कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में भामाशाहों का सम्मान किया जाए। इस दौरान इलियास नसवाण, अल्पसंख्यक विभाग के मो नियाज, कार्यक्रम अधिकारी मुकेश धनखड़ सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button