खाद्य वस्तुओं की जांच के लिए तीन सैम्पल भेजे जयपुर
सीकर, शुद्व के लिए युद्व अभियान के तहत गुरूवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने सीकर शहर में कार्रवाई की। इस दौरान खाद्य वस्तुओं की जांच के लिए सैम्पल लिए गए। वहीं बस डिपो क्षेत्र में कोटपा एक्ट का उल्लंघन करने पर 12 जनों के चालान काटे गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि एफएसओ रतन गोदारा व मदन बाजिया की टीम ने बस डिपो, औद्योगिक क्षेत्र सीकर के भोजनालयों, रेस्टोरेंट आदि पर जाकर खाद्य वस्तुओं की जांच की। इस दौरान पनीर के दो और आटे का एक नमूना लिया गया। सैम्पल को जांच के लिए जयपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया हैं। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। एफएसओ रतन गोदारा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान भोजनालयांे के संचालकों को साफ सफाई रखने तथा शुद्व खाद्य वस्तुएं बेचने के लिए पाबंद किया। साथ ही व्यापारियों को तम्बाकू जनित व बीडी, सिगरेट की प्रचार प्रसार प्रदर्शित नहीं करने और 18 साल से कम आयु के बच्चों व युवाओं को बीडी, सिगरेट नहीं बेचने की हिदायत दी गई। साथ ही आमजन को सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान नहीं करने और इससे सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई।