प्रेमी की मौत और प्रेमिका की हालत गंभीर
पूरी खबर पढ़िए क्यों आई ऐसी नौबत
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] कुचामन नावां के समीपस्थ ग्राम भूणी की घाटी में बने सुप्रसिद्ध बालाजी मंदिर के ठीक पीछे एक मोटरसाईकिल सवार युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार प्रातः करीब 10 बजे की है। राहगीरों ने जब युवक को पेड़ से लटका देखा तो सन्न रह गए। जानकारी मिलने पर भूणी के समाजसेवी नारायण वैष्णव एवं अन्य लोग मौके पर पहुंचे तथा मारोठ पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर युवक की बाईक भी खड़ी मिली। जानकारी के अनुसार युवक का नाम जितेन्द्र बताया जा रहा है जो अहीर का बास दांतारामगढ़ का हो सकता है। पुलिस को युवक के पास से मोबाइल मिला है। मारोठ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच में जुट गई है। वही अभी थोड़ी देर पहले भूणी घाटी में बालाजी मंदिर के पीछे जिस युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला था, उस मामले में खुलासा हुआ है। मामला दरअसल प्रेम प्रसंग का है। मामले में नया पहलू ये है कि मृतक की प्रेमिका ने भी अपने घर पर जहर खा लिया है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार दांतारामगढ़ तहसील के मेई गांव निवासी युवती ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। युवक-युवती दोनों कीर-मेहरा जाति के बताए जा रहे हैं। फांसी खाने वाला युवक जितेन्द्र अहीर का बास दांतारामगढ़ व जहर खाने वाली मेई दांतारामगढ़ निवासी युवती की पूर्व में सगाई होने वाली थी। घरवालों की रजामंदी नहीं होने से ये रिश्ता नहीं हो सकता परन्तु लड़का-लड़की दोनों में प्रेम-प्रसंग चलता रहा। मौके पर पहुंचे मृतक लड़के के रिश्तेदारों ने संवाददाता को बताया कि 3-4 दिन बाद लड़की की सगाई किसी दूसरे लड़के से होने जा रही थी। ये उन्हें मंजूर नहीं था, शायद इसी कारण दोनों ने दुनियां को अलविदा करना ही मुनासिब समझा।