चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

विभाग ने जिलेभर में करवाई एंटी लार्वा और फॉगिंग एक्टीविटी

झुंझुनूं, बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसमी बीमारियों लू-तापघात, डेंगू मलेरिया के मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है । सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के निर्देश पर सभी चिकित्सा संस्थानों के अधीन क्षेत्रों में रविवार को एंटी लार्वा एक्टिविटी करवाई गई हैं। सीएमएचओ ने बताया कि रविवार को जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने पानी ठहराव वाले स्थानों पर एमएलओ का छिड़काव किया। शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई गई। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारियों को लेकर पूरी तरह से सतर्क है जिले के जिम्मेदार नागरिकों से भी अपील है कि वो डेंगू मलेरिया पैदा करने मच्छर को न पनपने दे। अपने आसपास पानी एकत्रित न होने दे, कूलर, गमले आदि का पानी नियमित अंतराल पर बदलते रहें। पानी ठहराव वाले स्थानों पर एमएलओ का छिड़काव करें। पानी की टँकीयो को भी नियमित रूप से साफ करते रहे। ताकि खतरनाक डेंगू वाला मच्छर पैदा न हो सके।

Related Articles

Back to top button