चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

इस्लामपुर पीएचसी को मिला राष्ट्रीय सम्मान

क़्वालिटी हेल्थ सर्विस के लिए

जिले के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर को पब्लिक हेल्थ सर्विस में बेस्ट क्वालिटी सर्विसेज देने पर बुधवार को जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के हाथों सम्मानित किया गया। सीएमएचओ डॉ.सुभाष खोलिया ने बताया कि बुधवार को जयपुर में आयोजित हुई राज्यस्तरीय कार्यशाला में इस्लामपुर पीएचसी को सम्मानित किया गया। यह सम्मान पीएचसी प्रभारी डॉ नरेन्द्र सिंघोया, डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने प्राप्त किया। इस अवसर पर भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव व मिशन निदेशक मनोज झालानी, राज्य के मिशन निदेशक एनएचएम डॉ समित शर्मा ने इस अवसर पर इस्लामपुर पीएचसी द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया ने क्वालिटी सर्विसेज पर प्रजेंटेशन दिया। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड ने इस्लामपुर पीएचसी को पब्लिक हेल्थ सर्विस के तय मापदंडों के अनुसार पाया था। इस उपलब्धि पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत सेंट्रल क्वालिटी सुपरवाइजर कमेटी की ओर से जारी प्रमाण देकर प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button