ताजा खबरशिक्षासीकर

स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्व के समस्त नियमित विद्यार्थियों को किया क्रमोन्नत

नियमित कक्षायें राज्य सरकार के निर्देशानुसार लगेगी

सीकर, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर के प्राचार्या डॉ. एन.के बावलिया ने बताया कि राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर के स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्व के समस्त नियमित विद्यार्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत कर दिया गया है। क्रमोन्नत विद्यार्थियों की नियमित कक्षायें राज्य सरकार के निर्देशानुसार लगेगी। प्रवेशित विद्यार्थियों की सहायतार्थ महाविद्यालय की वेबसाईट के स्टूडेन्ट कॉर्नर पर ऑनलाईन कक्षाओं से संबंधित लाईव विडियों कक्षाओं का लिंक दिया जा रहा है। ये विडियों महाविद्यालय के सभी विषयों के समस्त संकाय सदस्यों द्वारा प्रत्येक दिन रिकॉर्ड कर महाविद्यालय के यूट्यूब चैनल पर अपलोड़ किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि बिना महाविद्यालय में आये ही विद्यार्थी अपने विषय से संबंधित विडियों देखकर अध्ययन कर सकते है। इसी के साथ साथ प्रवेशित विद्यार्थियों के स्नातक स्तर पर प्रत्येक कक्षा से संबंधित तीन-तीन वाट्सएप ग्रुप (एक जीव विज्ञान वर्ग व दो गणित वर्ग से संबंधित ) एवं स्नातकोत्तर स्तर पर प्रत्येक कक्षा के दो-दो वाट्सएप ग्रुप (एक पूर्वाद्र्ध व एक उत्तर्राद्र्ध कक्षा से संबंधित) बनाये जा चुके है। इन वाट्सएप ग्रुप पर संकाय सदस्यों द्वारा तैयार किये जा रहे विडियो, ई-कॉन्टेक्ट, असाईमेंट से संबंधित लिंक शेयर किये जा रहे है। विद्यार्थी अपनी इच्छानुसार विडियों, पीडीएफ फाईल आदि का अध्ययन करते हुये दिये गये असाईमेंट, प्रोजेक्टर, प्रयोगिक कार्य को संपादित कर सकते है

Related Articles

Back to top button