मनरेगा से संबंधित विकास कार्यों में प्रगति लाये और काम में
सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर समस्त विभागीय योजनाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बैठक में आरडीपीआर और जिला परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा से संबंधित विकास कार्यों में प्रगति लायें और काम में लापरवाही बरतने वाले विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत स्वीकृत विकास कार्यों को जल्द पूर्ण करें तथा ग्राम पंचायत की होर्डिंग साइट्स पर विज्ञापनों की रेट डिसाइड करें।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी ग्राम पंचायतों को अपना राजस्व अर्जित करने के लिए प्रेरित करें तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वें मिड—डे—मील के तहत मिलने वाले पोषाहार की प्राप्ति एवं वितरण की लगातार मॉनिटरिंग करें। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने उप निदेशक आईसीडीएस को निर्देशित किया कि विभाग एक बैंक अकाउंट ओपन कर दानदाताओं और भामाशाहों से सहयोग लेकर जिले की आंगनबाड़ियों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करें तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को एक-एक आंगनबाड़ी गोद लेने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में सीईओ जिला परिषद राकेश कुमार, उप निदेशक आईसीडीएस सुमन पारीक, उप निदेशक समाज कल्याण विभाग ओ.पी. राहड़, सहायक निदेशक महिला अधिकारी अनुराधा सक्सेना, डीपीएम राजिविका अर्चना मौर्य सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।