चुरूताजा खबर

सार्वजनिक कार्य के लिए मेहनत की कमाई लगाना सराहनीय

भामाशाह श्रीकिशन सारस्वत का सूचना केंद्र में सम्मान, सारस्वत ने भेंट किया लैपटॉप

चूरू, भामाशाह श्रीकिशन सारस्वत की ओर से सोमवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को लैपटॉप प्रदान किया गया। सहायक निदेशक कुमार अजय को उन्होंने यह लैपटॉप भेंट किया। इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से सारस्वत का सम्मान किया गया। इस मौके पर सहायक निदेेशक कुमार अजय ने श्रीकिशन सारस्वत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए दान कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अपनी मेहनत की कमाई को सार्वजनिक कार्यों में लगाना बहुत ही सराहनीय काम है। उन्होंने कहा कि सारस्वत ने गोसेवा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में दान दिया है, यह अत्यंत ही महत्त्वपूर्ण और उल्लेखनीय बात है। कुमार अजय ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के लिए लैपटॉप भेंट किए जाने पर सारस्वत का आभार जताया।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक नरेश टुहानिया ने कहा कि हमारे अंचल में सार्वजनिक हित में अपना धन देने की एक बेहतर परम्परा और प्रवृत्ति रही है। पुराने जमाने में जब लोगों के पास सीमित संसाधन थे, तब धनीमानी लोगों द्वारा अस्पताल, स्कूल, कुए और धर्मशालाएं खुलवाएं जाते थे ताकि आमजन की सुविधाएं बढें। आज भी यह परम्परा सारस्वत जैसे लोगों से कायम है। इस दौरान सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह मील, ऑपरेटर जसवंत सिंह, वरिष्ठ सहायक रामचंद्र गोयल, कनिष्ठ सहायक मंगेज सिंह, संजय गोयल, विजय रक्षक, बजरंग मीणा सहित समस्त कार्मिकों ने सारस्वत का सम्मान किया और उनकी दान प्रवृत्ति की सराहना की।

Related Articles

Back to top button