खेत-खलियानताजा खबरसीकर

सीवरेज के परिशोधित जल का कृषि कार्यो व नेचर पार्क में होगा उपयोग

सीकर, राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत फतेहपुर शहर में सीवरेज कनेक्सन का कार्य प्रगतिरत है। आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता के.के अग्रवाल के दिशा निर्देशन में आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार सैनी ने नगर परिषद के सभापति मुस्ताक नजमी,आयुक्त नूर मोहमद, कर्षि अनुसंधान केंद्र दुर्गापुरा जयपुर के रिटायर्ड प्रोफेसर वी एस यादव और किसानों के साथ मीटिंग कर बताया कि एसटीपी से प्राप्त होने वाले परिशोधित जल का उपयोग खेतों में सिंचाई के उपयोग में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल को शोधित करने के लिए कई तकनीकी का उपयोग किया जाता है इन तकनीकों का एक संयोजन सख्त उपचार मानकों को पूरा करता है और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि शोधित पानी स्वच्छ रूप से सुरक्षित है एवं रोगजनको से मुक्त रहेगा। परिशोधित जल पूरे साल किसानों को उपलब्ध रहेगा किसान आवश्यकता अनुसार जल का उपयोग कर सकेंगे। किसानों के साथ चर्चा कार्यक्रम में कृषि अनुसंधान केंद्र दुर्गापुरा जयपुर के रिटायर्ड प्रोफेसर हॉर्टिकल्चर डॉ वी एस यादव ने किसानों को परिशोधित जल का उपयोग के फ़ायदे, उद्यान की फसलें उगाने के टिप्स बताये व किसानों की संकाओ का समाधान किया। किसानों को परिशोधित जल से व्यवसायिक फसले उगाने के लिए प्रेरित करते हुए विस्तार से चर्चा की गई। किसानों ने परिशोधित जल का उपयोग लेने में सहमति जताई। इस कार्यक्रम में कैप आरयूआईडीपी से कमलेश कुमार शर्मा , संवेदक के प्रोजेक्ट मैनेजर महादेसवर राज , अनुपम मालवीय, रिजवान खान, राजेश आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button