ताजा खबरसीकर

नशे जैसी गंभीर समस्या को समाप्त करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी – राज्य बाल आयोग सदस्य नागा

बच्चों को सेफ टच और अनसेफ टच के बारे में नियमित रूप से करें जागरूक

बाल श्रम और भिक्षावृत्ति से संबंधित चाइल्ड लाईन पर शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित करें – जिला कलेक्टर

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक लेकर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में चाइल्ड राइट क्लब का गठन किया जाना सुनिश्चित करें तथा बच्चों को सेफ टच और अनसेफ टच के बारे में नियमित रूप से जागरूक करें। उन्होंने कहा कि बालश्रम और भिक्षावृत्ति से संबंधित चाइल्ड लाईन पर शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत संज्ञान में लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे पालनहार योजना से वंचित रह रहे लोगों को इसमें जोड़ना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि नवीनतम बजट घोषणाओं के अनुसार बाल वाहिनी में कैमरे लगाए जाना सुनिश्चित करें।

बैठक में राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य शिवभगवान नागा ने बताया कि आज सीकर एजुकेशन हब के रूप में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसी के साथ यहां नशे जैसी गंभीर समस्या पनप रही है, इसलिए सीकर से इस समस्या को पूर्णतया समाप्त करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सीकर कोचिंग हब होने की वजह से यहां बच्चों में सुसाइड केस और डिप्रेशन जैसी समस्याएं भी सामने आ रही है, इसके लिए छात्र—छात्राओं में व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाई जाना बहुत जरूरी है। बैठक में सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई डॉ. गार्गी शर्मा, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओ.पी. राहड़, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक लालचंद नहलिया, विमला बुडानिया सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button