झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

आईटीआई छात्रों को अग्निपथ योजना में मिलेंगे 40 बोनस अंक

आईटीआई कॉलेज के प्रवेश प्रभारी नवीन सैनी ने बताया

झुंझुनू, आईटीआई छात्रों को अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के लिए मिलेंगे 40 बोनस अंक, दसवीं पास आईटीआई बेस्ट कैरियर विकल्प आईटीआई शिक्षा से विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए प्राविधिक शिक्षा निदेशालय ने विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया। सरकार की अग्निपथ योजना लागू होते ही आईटीआई छात्रों को इसका बड़ा फायदा मिलने जा रहा है। इसको लेकर कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा अधिक से अधिक छात्रों को आईटीआई शिक्षा से जोड़ने को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया। बगड़ कस्बे की शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान आईटीआई कॉलेज के प्रवेश प्रभारी नवीन सैनी ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उपनिदेशक की अगुवाई में विशेष जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। सभी सरकारी व गैर सरकारी आईटीआई को अधिक से अधिक प्रचार -प्रसार करने के लिए निर्देशित किया है। उप निदेशक द्वारा आईटीआई को लेकर होने वाले फायदे व ट्रेड सर्टिफिकेट की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रसारित करने के आदेश दिए गए। वहीं सरकार द्वारा हाल ही अग्निपथ योजना लाई गई है| अग्नीपथ योजना का सबसे बड़ा लाभ आईटीआई विद्यार्थियों को मिलने वाला है| अग्निवीर के लिए छात्रों को 40 अंक बोनस के मिलेंगे| 40 बोनस अंक सबसे ज्यादा आईटीआई छात्रों को मिलेंगे जो कि एनसीसी से भी ज्यादा है| दसवीं के बाद 2 वर्षीय आईटीआई को 12वीं विज्ञान वर्ग के समकक्षता अग्निपथ योजना के अलावा दसवीं के पश्चात 2 वर्षीय आईटीआई करने पर छात्रों को 12वीं विज्ञान वर्ग की समकक्षता मिलेगी| इसके साथ ही छात्र के 2 सालों की बचत भी होगी| छात्र के 2 साल में आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट के साथ 12वीं भी हो जाएगी।

अप्रेंटिसशिप योजना के तहत 1 साल का स्टाइपेंड पर रोजगार
आईटीआई के पास होते ही 1 साल सरकार द्वारा राष्ट्रीय प्रशिक्षु योजना के तहत रोजगार प्राप्त होगा| इसमें छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके एवज में सरकार द्वारा छात्रों को भुगतान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button