बेजुबान पशुओं के लिए डाल रहे हैं चारा
उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] वैश्विक महामारी कोराना में स्वर्गीय जीवनी भैरू राम ट्रस्ट के संचालक डॉ. आशुतोष मीणा व विजय सिंह मीणा द्वारा जरूरतमंद लोगों की सेवा में रात दिन जुटे हैं। डॉ. आशुतोष मीणा, विजय सिंह मीणा, अभिषेक मीणा की टीम में डॉ. प्रेम जेफ जयपुर, रवि शर्मा, समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने पुलिस थाने में स्वर्गीय जीवनी भेरूराम मेमोरियल ट्रस्ट टोडपुरा के द्वारा डॉ.आशुतोष मीणा ने फेस मास्क, हेड मास्क, फैस सीट व सेनेटाइजर वितरित किये। डॉ. मीणा ने बताया कि पुलिस थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड, पुलिस मित्र के तहत कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवा दे रहे हैं। सम्पूर्ण सामग्री पुलिस थाने के सीआई भगवान सहाय मीणा को भेंट की। सीआई भगवान सहाय मीणा ने जीवनी भैरू राम मेमोरियल ट्रस्ट की काफी प्रशंसा की। उदयपुरवाटी पुलिस थाने में कोरोना योद्धाओं को करीब 300 हैड मास्क, 95 फेस मास्क, फेस सीट, सैनिटाइजर,150 हेड कवर सहित आदि सामग्री वितरित की। आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि स्व. जीवनी भैरू राम मेमोरियल ट्रस्ट जब से लॉक डाउन लगा है तभी से जरूरतमंद लोगों की दिन रात सहायता कर रहा है। इस ट्रस्ट का उद्देश्य है कि शहर और गांव में कोई भूखा नहीं रहे। इस ट्रस्ट के डॉ. मीणा ने मनुष्य की नहीं बल्कि लोक डाउन में पशु-पक्षियों को भी राहत की सामग्री दिन रात मुहैया करा रहे हैं। जयपुर से हर बार शेखावाटी के गांवो में जरूरतमंद, अभावग्रस्त, दहाडी मजदूर तक राशन सामग्री व फल, सब्जी पहुंचा रहे हैं। डॉ आशुतोष मीणा का कहना है हर बार नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र, उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के लिए खाद्य सामग्री वितरण कर रहे हो हैं। इन्होंने उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा के निवेदन पर सूर्य गौशाला लोहार्गल में एक ट्राली चारा की डलवाई गई। उन्होंने बताया मेरा इसमें कोई राजनीतिक स्वार्थ नहीं है। मुझे गरीबों की सेवा करने में संतुष्टी मिलती है । इस दौरान इनके पिताजी विजय मीणा, अभिषेक मीणा, डॉ. प्रेम जैफ, उदयपुरवाटी थाना अधिकारी भगवान सहाय मीणा, डॉ. रवि शर्मा जयपुर, माडू राम सैनी पहाड़िला मौजूद थे।