झुंझुनूताजा खबर

जातिवहीन समाज व कर्जमुक्त किसान की अवधारणा के प्रवर्तक थे चौधरी चरणसिंह- खर्रा

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती समारोह सिंगरौर गांव में आयोजित

गुढा गौडजी, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती समारोह आज सोमवार को सिंगरौर गांव में विशाल स्तर पर मनाई गई इस मौके पर केजीआई संस्थान की ओर से उदयपुरवाटी उपखंड स्तरीय डॉ अंबेडकर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को नकद स्कॉलरशिप व प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया इस मौके पर ग्रामीण आंचल में काम करने वाली विभिन्न प्रतिभाओं को ग्राम गौरव अवार्ड से नवाजा गया। अवसर पर अम्बेडकर स्कॉलरशिप व ग्राम गौरव अवार्ड व सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन केजीआई संस्थान के अध्यक्ष डॉ हरिसिह गोदारा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा थे। विशिष्ट अतिथि के रुप में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल बौध, अलायंस क्लब के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दयाशंकर जांगिड़, बाय ग्राम की सरपंच तारा देवी, माहसिंह माठ मंचस्थ थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि गांव व किसान के साथ आजादी के लम्बे समय तक सत्ता ने विश्वासघात किया है। क्योंकि आजादी के बाद जो भी नीति निर्माता थे उन्होने गांव व किसान को उपेक्षित समझा। पर जब चौधरी चरण सिंह का कार्यकाल आया तब से गांव को विकास का रास्ता प्रशस्त हुआ। फिर अटल सरकार ने गांव को सड़क से जोड़ने का काम किया। खर्रा ने कहा कि किसान को कर्ज से आत्महत्या के लिए मजबूर होना देश के विकास पर धब्बा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं केजीआई संस्थान के अध्यक्ष डॉ हरिसिंह गोदारा ने कहा कि हमारे गांव की जनता आर्थिक व सामाजिक न्याय के लिए यह देश सदैव बाबा साहेब व चरणसिंह का कृतज्ञ रहेगा। डॉ गोदारा ने सबसे जातिवहीन समाज व कर्ज मुक्त किसान की अवधारणा पर समाज व सरकार को काम करने का आवश्यकता रखी। इस अवसर पर अखिल भारतीय दलित साहित्य अकादमी नई दिल्ली के प्रतिनिधि धर्मपाल बोद्ध ने केजीआई संस्थान के अध्यक्ष डाॅ हरिसिंह गोदारा को शिक्षा व सामाजिक न्याय के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट योगदान के लिए ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय अर्वाड से सम्मानित किया। इस अवसर पर गांव के नागरिकों ने अप्रेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक विधाधर गोदारा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र में विकास, पर्यावरण व शिक्षा व जैविक खेती के लिए उत्कृष्ट योगदान पर नागरिकों को ग्राम गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। ग्राम गौरव अवार्ड से सम्मानित होने वालो में शहीद सुरेश कुमार के पिता रामदेव बडसरा मनरुप मांठ,मदनलाल भावरियां, डॉ शिवराम सांखला, विधाधर गिल, विधाधर ओलखा, मूलचंद खरींटा,सविता खरबास तारा पुनिया, कृपाल धायल, ओमप्रकाश कुमावत, निरंजन जानू, रेखा जेवरिया, राजकुमार शर्मा, आजाद सिंह शेखावत, जय सिंह शेखावत, शिवराम गोदारा, मनोज मील, हरेश पंवार, डॉ अनिल खींचड,भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, एडवोकेट भंवर सिंह, हरीराम महन, दिनेश शर्मा, लोकसेवा ज्ञान मंदिर सेवा ट्रस्ट के विशाल पंडित, दिनेश सांखला, विमल इंदोरिया, मेरा संकल्प जाखल के महेन्द्र सिंह शेखावत को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समन्वयक सुनील गोदारा ने बताया कि कार्यक्रम मे पचास विद्यार्थियों को अंबेडकर फैलोशिप व सवा सो विद्यार्थियों को शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत, जय सिंह शेखावत विक्रम सिंह, संदिप, कमांडो राजेंद्र सिंह मुकेश रांगेय हवलदार अजय सिंह,राकेश, आदि ने किया। कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त सिंगनोर के लिए थैले वितरित किये गये।

Related Articles

Back to top button