गांव ढ़ाकावाली में
सालासर, गांव ढ़ाकावाली में 28 अप्रैल को दोपहर में अपने 5 वर्षीय पुत्र को दवाई दिलाने के लिए पैदल मालासी जा रही महिला का अपरहण कर दोनों को जबरन जहर पिला दिया गया, जिसमें बच्चे की मौत हो गई व महिला को रतनगढ़ अस्पताल में ले जाया गया जहां से बीकानेर रैफर किया गया। शनिवार को इलाज के दौरान महिला ने भी दम तौड़ दिया। इस मामले को लेकर पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर सालासर पुलिस थाने मुकदमा दर्ज करवाया जिसमें महिला की मौत तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। जानकारी के अनुसार ढ़ाकावाली निवासी सरोज की शादी करीब 6 वर्ष पूर्व रतनगढ़ तहसील के सिमसिया निवासी अर्जुन मेघवाल के साथ हुई थी। ससुराल वालों के परेशान करने पर सरोज करीब 3 साल से अपने पीहर ढ़ाकावाली में ही रह रही थी। मृतका के शव को शनिवार देर शाम ढ़ाकावाली लाया गया जहां पर परिजनों ने शव को लेने से मना कर दिया। परिजनों ने उक्त मामले को लेकर सालासर पुलिस थाने में महिला के ससुराल वालों के खिलाफ अपहरण कर जहर पिलाकर हत्या का मामला दर्ज करवा रखा है जिसमें नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने पर ही शव लेने की मांग पर अड़े रहे। रविवार दोपहर सुजानगढ़ तहसीलदार अमरसिंह, सालासर नायब तहसीलदार श्रवण कुमार दहिया, एएसपी सीताराम माहिच, सालासर थानाधिकारी रमेश पन्नु, छापर थानाधिकारी राजीव, रतनगढ़ थानाधिकारी हरजीन्द्रसिंह, एएसआई हनुमानसिंह, एएसआई गोर्धनराम इनके अलावा ग्रामीण बनवारी कुल्हरी, राजेन्द्र प्रसाद, विरेन्द्र कस्वां आदि ग्रामीणों ने परिजनों से समझाइश की व एएसपी द्वारा निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को सजा देने का आश्वासन दिया। तब परिजनों ने शव को लेकर अंतिम संस्कार को सहमत हुए।