चुरूताजा खबर

जागरुकता वाहन आमजन को कोरोना से कर रहे जागरुक

कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत

चूरू, जिला प्रशासन व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता संदेश वाहन से कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसके संक्रमण से बचने के लिए सावधानियां रखें व बचाव के उपायों के बारे में जन जागरूकता के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से तैयार ऑडियो मैसेज से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत वाहनों पर लगे ध्वनि प्रसारण यंत्रों से कोविड-19 जागरूकता कंटेंट गीतों व संदेशों से कोरोना महामारी के प्रति सचेत रहते हुए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है। चूरू शहर की गलियों, मोहल्लों, मुख्य सड़कों व चौराहों पर जागरूकता संदेश वाहन घूम-घूम कर नागरिकों को कोरोना संक्रमण बचाव के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसी प्रकार जिले में स्थानीय निकायों द्वारा 113, सीएमएचओ द्वारा 6 व जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा 3 जागरूकता वाहन के माध्यम से भी जागरूकता संदेश से नागरिकों को कोरोना संक्रमण बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र परिसर में कोरोना महामारी से बचाव व जागरूकता से संबंधित प्रदर्शनी में आमजन व विद्यार्थियों का आना लगातार जारी है। सभी इस प्रदर्शनी को देखकर कोरोना के प्रति स्वयं भी जागरूक हो रहे हैं और परिवारजन सहित आस पड़ोस के लोगों को भी जागरुक कर रहे है। यह प्रदर्शनी आगामी 31 अगस्त तक रहेगी। प्रदर्शनी में कोरोना से बचाव एवं जागरुकता संबंधि फ्लेक्स, बैनर्स के माध्यम से महामारी के चलते स्वस्थ रहने संबंधी एडवाइजरी, विशेषज्ञ डॉक्टर कमेटी की ओर से जारी अपील, कोरोना से बचाव की सावधानियां, कोरोना वॉरियर्स का संकल्प, समय पर चिकित्सकीय सलाह लेने, मानवता का धर्म निभाते हुए निराश्रितों का सहारा बनने, गरीब और जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने में सहयोग, संबंधित राज्य सरकार की ओर से किए गए प्रयासों को बताया गया है। जिससे नागरिकों को कोरोना संक्रमण बचाव सावधानियों का पालन करने व कोरोना संक्रमण से दूर रहने के बारे में जानकारी दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button