रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] लॉयन्स क्लब रतनगढ़ वेस्ट की मासिक बैठक का आयोजन स्थानीय गोपाल वाटिका में किया गया। क्लब के अध्यक्ष जयकुमार शर्मा को जॉन चेयर पर्सन पद पर पदोन्नत किए जाने पर उन्होंने क्लब अध्यक्ष पद का परित्याग कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से डॉ. विष्णुदत्त पुजारी को क्लब का नया अध्यक्ष मनोनित किया। उपस्थित सदस्यों ने जॉन चेयर पर्सन बनाने पर जय कुमार शर्मा और अध्यक्ष बनने पर डॉ. विष्णु दत्त पुजारी को बधाई दी और माला पहना कर स्वागत किया। बैठक में सचिव संजय कटारिया एडवोकेट ने गत माह तक के सेवा कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की। आगामी महीनों मे क्लब की ओर से रक्तदान शिविर, ठंडा जल मंदिर और हृदय रोग शिविर लगाने की योजना बनाई गई.. क्लब सदस्य दारा सिंह परिहार, पवन पचलगीया और नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ विष्णु पुजारी द्वारा एक एक रक्तदान शिविर लगाने की घोषणा की गई.. साथ ही क्लब की सदस्यता वृद्धि के लिए नए सदस्य जोड़ने का भी निर्णय लिया गया.. इस अवसर पर लायन्स क्लब सचिव संजय कटारिया , कोसाध्यक्ष गोविंद सोनी , सदस्य गिरधारीलाल बाजोरिया , ओमप्रकाश गोदारा , मनोज जोशी , पवन कुमार तोषावड़, धर्मचंद सिंडोलिया, महेंद्र शर्मा , सुभाष भूण, सांवरमल तोषावड़ , दारा सिंह , ओमप्रकाश शर्मा , डॉक्टर एम.जी. गुप्ता , दौलत राम दायमा, मोहम्मद अनवर कुरैशी , सांवर मल भूण, शंभूदयाल सोनी, पवन कुमार पचलंगिया आदि उपस्थित थे।