तिराहा बस स्टैण्ड के पास
बगड़, चिकित्सा शिविर में जयपुर से आये हुए कैंसर रोग विषेशज्ञ डाॅ. नरेश सोमानी नें वातावरण को संतुलित करने में पेड़ की उपयोगिता समझते हुए। अपने साथ आये हुए डाक्टर्स सोमानी अस्पताल, जयपुर की निदेशक डाॅ. राजकुमारी सोमानी, मेट्रो मास अस्पताल जयपुर के निदेशक डाॅ. दिपेन्द्र भटनागर, संतोकबा दुर्लभ जी मैमोरियल अस्पताल जयपुर के डाॅ. विपिन खण्डेलवाल, सी. के. बिरला हाॅस्पिटल जयपुर के डाॅ. अकुंर गहलोत, जैल जे एन टी के डाॅ. सतीष जैन, सोमानी अस्पताल, जयपुर डाॅ. अंशु माथुर, सोमानी अस्पताल, जयपुर डाॅ. लोकेश गोयल के साथ मिलकर गतवर्ष की भाति इस वर्ष भी तिराहा बस स्टैण्ड के पास फलदार एंव छायादार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। पौधो की सुरक्षा के लिये ट्रीगार्ड भी लगाये। डाक्टर्स ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित रखनें के लिये पेड़-पौधे जरूरी हैं, वही शरीर को निरोगी बनाये रखनें में भी इनका बडा महत्त्व हैं।