जयपुर प्रान्त में लाखो लोगों ने मनाया स्वदेशी संकल्पित दिवस
स्वदेशी उत्पादों का उपयोग एवं सर्वे भवंतु सुखिनः का देश भर के लाखों परिवारों में लिया गया संकल्प
जयपुर, [वर्षा सैनी ] चायनीज करोना वायरस से पूरे विश्व में उथल-पुथल मच गई है। लॉक डाउन के कारण आर्थिक विकास बाधित हो गया है। बंद हो गए व्यवसाय व उद्योग धंधों को चलाने के लिए जनता में स्वदेशी भाव से एक जागरूकता लाने के लिए स्वदेशी जागरण मंच द्वारा शनिवार को स्वदेशी सकल्प दिवस मनाया गया। चीन द्वारा कोरोना वायरस पूरे विश्व में फैलाया गया तथा सस्ते एवं घटिया मेडिकल सामान भेज कर इस परिस्थिति को भुनाने का प्रयास भी किया गया जिसके कारण चीन के विरोध में जनता में आक्रोश दिखाई देनें लगा है। लाखों परिवारों में स्वदेशी संकल्प दिवस मना कर संकल्प लिया गया कि आने वाले समय में चीन के सामान का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा तथा स्वदेशी उत्पादों की खरीद को ही वरीयता देकर देश की आर्थिक उन्नति में सभी लोग सहभागी बनेंगे। स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संयोजक ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच के आह्वान पर देशभर में शनिवार शाम 6:30 बजे स्वदेशी संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। लोगों ने शाम को घरों में दीपक लगाकर इष्ट देव से इस करोना महामारी को रोकने के लिए प्रार्थना की और परिवार सहित सभी ने स्वदेशी का संकल्प लिया। संकल्प में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण व रोजगार उत्पन्न करने मैं अपने योगदान तथा जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए कार्यशील होने का संकल्प लिया गया ।स्वदेशी जागरण मंच के आह्वान पर सभी सामाजिक संगठनों धार्मिक संगठनों ने इस संकल्प दिवस का समर्थन किया जयपुर प्रान्त के 11 सरकारी जिलों में एक लाख से अधिक परिवारों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रान्त प्रचार प्रमुख धर्मवीर चन्देल ने बताया कि आने वाले समय में स्वदेशी जागरण मंच देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रत्येक नागरिक अपना अपना योगदान किस प्रकार कर सकते हैं के लिए जन जागरण करेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लॉक डाउन एवं कोरोना वायरस के कारण जो आर्थिक क्षेत्र में एक प्रकार के ब्रेक लगे हैं उसको स्वदेशी के माध्यम से ही हटाया जा सकता है। संकल्प दिवस आयोजन में शनिवार को ही शिवाजी महाराज की जयंती पर शिवाजी की राष्ट्रीयता और स्वदेश प्रेम के विषय में घर घर में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी पहुंचाई गई। स्वदेशी जागरण मंच भारतीय मजदूर संघ किसान संघ जैसे संगठनों का निर्माण करने वाले दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी वर्ष के विषय में जानकारी भी परिवारों तक पहुंची। संकल्प दिवस पर कई परिवारों में सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया के राष्ट्र बोध का अनुसरण करने का संकल्प भी लिया गया। कई परिवारों में राष्ट्रगान गाकर भी देश को समृद्ध साली बनाने में अपना योगदान देने के लिए संकल्प लिया गया। प्रान्त प्रचार प्रमुख धर्मवीर चन्देल ने जानकारी दी कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आर्थिक विषयों पर जन जागरण के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से एक वैचारिक श्रंखला शुरू की जाएगी जिसके लिए ज्वाइन स्वदेशी अभियान चलाया जा रहा है। जोइनस्वदेशी डॉट कॉम वेबसाइट के माध्यम से अभियान के अंतर्गत ऐसे वॉलिंटियर्स को जोड़ा जा रहा है जो आने वाले समय में रोजगार सृजन तथा स्वदेशी के माध्यम से राष्ट्र उत्थान के जन जागरण में अपना सक्रिय सहयोग दे सकें।