चुरूताजा खबर

जयपुर रेंज भष्ट्राचार ब्यूरों के डीआईजीपी ने किया औचक निरीक्षण

आपणी पाठशाला का

चूरू जिला मुख्यालय के लाइन पुलिस में पुलिस एवं समाज के संयुक्त प्रयास से चल रही आपणी पाठशाला का जयपुर रेंज भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों के डीआईजीपी ललित माहेश्वरी ने औचक निरीक्षण किया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह आईपीएस व भ्रष्ट्राचार ब्यूरों के डीआईजीपी ललित माहेश्वरी ने अपनी पत्नी राधा माहेश्वरी व अन्य सहयोगी टीम के साथ लाईन पुलिस में चल रही आपणी पाठशाला में पहुंचे। माहेश्वरी ने आकर पाठशाला के बारे में शुरू से लेकर अब तक की सम्पूर्ण यथास्थिति के साथ साथ संघर्ष भरें दिनों को सुनकर हर एक सदस्य की सराहना की और पाठशाला के सभी टीम सदस्यों से परिचय किया और पाठशाला की क्रियान्वयन करने वाली मुस्कान संस्थान प्रंबधकारिणी टीम का आभार व्यक्त किया और कहाकि धर्मवीर जाखड़ व मुस्कान संस्थान के अथक मेहनत और प्रयास से आपणी पाठशाला वंचित गरीब झुग्गी झोपडि़यों के बच्चों शिक्षा से जोड़कर नई मिशाल पेश की है, उन्होनें कहा कि पुलिस विभाग में एक सिपाही ने इस मुहिम की नीव रखकर समाज के सभी वर्गो को एकसमरसता का संदेश भी दिया है। साथ में पहुंचें होमियोपैथिक फिजिशीयन डॉ राधा माहेश्वरी ने भी धर्मवीर जाखड़ के अथक प्रयासों को सराहा और राज्य स्तर पर सम्मानित होने की कामना की।
इस अवसर पर रतनगढ़ के ठठावता गांव से आये हुये राजकुमार पूनियां ने बच्चों को डेªस, भोजन व शिक्षण सामग्री मे सहयोग करने के उदेश्य से एक लाख पचास हजार रूपये का चैक भी दिया। राजकुमार पूनियां पहले भी ऐसे ही अन्य बच्चों के लिए सामाजिक सरोकार को बनाये रखने के अथक प्रयास करते रहते है। इस मौके पर कॉनिस्टेबल धर्मवीर जाखड़, मुस्कान संस्थान के सचिव दिनेश सैनी, सुनित गुर्जर, ओमप्रकाश भूकल, मुकेश मील, संदीप जागिड़, मुकेश कडायला, कानिस्टेबल गीता व विकास सहित अन्य एसीबी टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button