रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय समाजसेवी संस्था दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा चूरू जिला क्रिकेट संघ के तत्त्वावधान में सेठ सूरजमल जालान ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से रघुनाथ विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित 37 वीं सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी के छठे दिन झुंझुनूं और चूरू एकेडमी ने अपने अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया । आयोजन सचिव राकेश गहलोत ने बताया कि सुबह पहला मैच झुंझुनूं और यंग स्टार रतनगढ़ के मध्य हुआ । झुंझुनूं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभम सिंह के 37 रनों की मदद से 153 रन का स्कोर खड़ा किया । इसके जवाब में यंग स्टार क्लब की पूरी टीम 67 रन पर ही सिमट गई । झुंझुनूं ने 86 रन से मैच जीत लिया । झुंझुनूं के विनय चौधरी को 4 विकेट लेने तथा 13 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । दूसरा मैच चूरू एकेडमी और विक्टोरिया क्लब रतनगढ़ के मध्य हुआ । विक्टोरिया क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए चूरू एकेडमी ने कप्तान वीरेंद्र सिंह के 48 रनों की मदद से निर्धारित 15 ओवर में 151 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया । इसके जवाब में विक्टोरिया क्लब 80 रन पर सिमट गई । चूरू एकेडमी ने 71 रन से विजय दर्ज की । चूरू के शोएब कुरैशी को 4 विकेट लेने और 11 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । रविवार को चूरू एकेडमी और झुंझुनूं के मध्य प्रातः 10 बजे से फाइनल मुकाबला होगा । मैच के पश्चात् सोसायटी अध्यक्ष महेश भरतिया की अध्यक्षता एवं ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ठाकुरमल शर्मा, जिला क्रिकेट के सचिव सुशील शर्मा, संयुक्त सचिव जगदीश चोटिया, समाजसेवी पीयूष भरतिया एवं जालान ट्रस्ट के प्रतिनिधि ओमप्रकाश तापड़िया के आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा ।