ताजा खबरपरेशानीसीकर

जलदाय विभाग का घेराव कर किया प्रदर्शन

श्री कल्याण महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष के नेतृत्व में

खण्डेला [अरविन्द कुमार] सीकर जिले के खण्डेला कस्बे के निकट स्थित ग्राम पंचायत दायरा के निवासियों ने श्री कल्याण महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष के नेतृत्व में जलदाय विभाग का धेराव कर प्रदर्शन किया। कांवट बाईपास पर स्थित हिदायत नगर से सभी एक साथ रैली के रूप मे जलदाय विभाग के विरोध नारेबाजी करते हुए करते हुए जलदाय विभाग पहुँचे जहाँ पर महिलाओं ने मटके फोड़कर प्रदर्शन किया। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रदीप टेलर ने बताया कि ग्राम पंचायत दायरा के निवासियों के साथ जलदाय विभाग का धेराव किया और सहायक अभियंता के सामने अपनी मांगों को रखा। पहले भी बहुत बार जलदाय विभाग को समस्याओं से अवगत करवाया गया लेकिन जलदाय विभाग ने इस और ध्यान नहीं दिया आज मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ा। सहायक अभियंता ने जल्द से जल्द समस्याओं को 20 दिन में हल करने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन में उपस्थित महिलाओं ने जलदाय विभाग के परिसर में मटके फोड़कर अपनी पीड़ा जताई और अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया ।इस प्रदर्शन में वसीम, असलम , राजेश यादव, सलीम पठान , खालिद खान , राहुल सैनी , संजय टेलर , महेन्द्र सैनी , जहूल अहमद सहीत अनेक पुरुष व महिलाएं शामिल थें ।
-सहायक अभियंता के सामने रखी ये माँगे
1 हिदायत नगर बाईपास पर जल आपूर्ति की व्यवस्था को निरंतर किया जाए 2. जलापूर्ति सही समय पर सही तरीके से की जाए 3.झालरा की ढाणी की पाइप लाइन का पुनः उदार किया जाए।4. पलसाना रोड को पाइप लाइन से जोड़ा जाए। 5.ग्राम पंचायत दायरा अवैध कनैक्शनों को हटाया जाए। 6. बन्द पड़े हेण्डपम्प व ट्यूबवेल को वापस शुरू किया जाए। 7. जल आपूर्ति बिंदुओं पर विभाग के कर्मचारियों की नियुक्ति कर जल आपूर्ति सुव्यवस्थित की जाए। 8.पवारों की गली को मुख्य पाइप लाइन से जोड़ा जाए।

Related Articles

Back to top button