अपराधताजा खबरसीकर

जाली नोट गिरोह का भण्डा फोड

पुलिस थाना फतेहपुर कोतवाली ने किया

नौ मुल्जिम गिरफ्तार 25,400 रूपये के जाली नोट बरामद

नोट छापने के उपयोग मे लिये गये उपकरण जब्त

फतेहपुर, पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर एस.सेंगाथीर व पुलिस अधीक्षक डाॅ गगनदीप सिंगला के आदेश पर जाली नोटों से जुडे गिरोह के खिलाफ कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार शर्मा व वृताधिकारी ओमप्रकाश किलानिया के निर्देशन में उदय सिह यादव थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने अथक प्रयास कर मुखबीर की ईतला पर फतेहपुर मे बुधगिरी मण्डी के पास के पास से सात व्यक्तियों को चैक किया गया जिन्होंने अपने नाम विजेन्द्र उर्फ बीजू पुत्र जैसाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी पलथाना थाना दादीया, अभिषेक पुत्र महेश पचार जाति जाट उम्र 18 साल निवासी सबलपुरा थाना सदर सीकर, रामावतार पुत्र रामनिवास जाति जाट उम्र 21 साल निवासी सुतोद थाना नेछवा, अजय पुत्र महेंद्र कुमार डारा जाति जाट उम्र 19 साल निवासी गारिण्डा थाना सदर फतेहपुर, अंकित कुमार पुत्र गणेशाराम महला जाति जाट उम्र 20 साल निवासी भढाढर, राकेश कुमार पुत्र रामकरण जाति जाट उम्र 30 साल निवासी बगडोदा थाना सदर फतेहपुर, रफीक पुत्र बरकत शेख जाति ईलाही मुसलमान उम्र 32 साल निवासी वार्ड न . 26 फतेहपुर थाना कोतवाली होना बताया। इन सभी के पास से 200-200 रूपये के जाली नोट मिले सभी नोटों पर एक ही सिरियल नम्बर अंकित है, नोट देखने मे असली जैसे नजर आते है। सातो व्यक्तियों ने नोटों के बारे मे पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। जिस पर जाली नोटों को पृथक-पृथक जप्त कर उक्त सातों को गिरफतार किया जाकर थाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान उमा शंकर शर्मा उनि थानाधिकारी रामगढ सेठान के जिम्मे किया। गिरफतार शुदा मुल्जिम अंकित की सुचना पर जाली नोट छापने वाले लक्ष्मी ट्रेवल्स शाॅप कल्याण सर्किल सीकर पहुंचकर कर प्रिन्टर, सी.पी.यु., एल.ई.डी. तथा की बोर्ड,कटे फटे नोट एवं 200 रूपय के जाली नोट बरामद किये गये व सुरेन्द्र पुत्र देबुराम जाति जाट निवासी कटराथल थाना दादिया हाल लक्ष्मी ट्रेवल्स कल्याण सर्किल व शुभकरण पुत्र प्यारेलाल जाति जाट निवासी भसावा थाना नवलगढ जिला झुंझुनू को गिरफतार किया गया। गिरफतार शुदा सभी लडके पढाई लिखाई मे अव्वल रहने वाले है तथा इनमे रामावतार जाट सन 2017-18 मे विज्ञान काॅलेज सीकर के अध्यक्ष पद पर भी रहा है तथा कराटे में राजस्थान की तरफ से गोल्ड मेडल जीत कर लाया था, जो एम.एस.सी. कर रहा है। सभी मुल्जिमान ने एकेडमिक में अच्छे प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। अंकित ने पुछने पर बताया कि गुगल पर सर्च कर ये जाली नोट बनाना सीखा। रोजमर्रा के कामो मे ये जाली नोटों का प्रयोग करते थे । अधिक राशि के जाली नोट छापकर सीकर के आस पास के क्षेत्र मे खपाना चाहते थे।

Related Articles

Back to top button