ग्राम दीपलवास में
झुंझुनूं, सदर थाने में फजी तरीके से विक्रय पत्र तैयार कर जमीन हड़पने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार बेवा भगवती देवी ने मामला दर्ज करवाया कि मेरे ससुर पन्नालाल ने ग्राम दीपलवास में भूमि हाल खसरा नं. 154 (पूर्व 45/1) क्रय की थी। उक्त भूमि मेरे ससुर ने तिजली पत्नी स्व. रामेश्वर नायक से क्रय की थी जिसका कब्जा काश्त मेरे ससुर को सौंप दिया गया था। मेरे ससुर व मेरे पति छगनलाल की मृत्यू होने पर उक्त जमीन राजस्व रिकॉर्ड में मेरे व मेरे दोनों पुत्र कृष्ण कुमार व नवीन कुमार के नाम से करवा ली थी। भगवती देवी ने मामले में बताया कि बबली उर्फ बबीता निवासी दीपलवास, मोतीलाल पुत्र बाबूलाल ने फर्जी विक्रय पत्र जिसमें बबली को खातेदार काश्तकार बताकर विक्रय कर दी वहीं मोतीलाल ने अपने पुत्र राजेन्द्र, पत्नी बिमला व पुत्री पुजा के जरिए रामवतार पुत्र माईराम निवासी ओजटू को विक्रय पत्र करवा दिया। अब उक्त आरोपीगण व सुभाष सोमरा, विनोद सोमरा, प्रदीप महला, अशोक महला आदि मिलकर फर्जी तरीके से विक्रय पत्र तैयार कर मेरी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे है। वहीं सुभाष सोमरा ने भी दूसरी पार्टी के खिलाफ मारपीट करने तथा घर का सामान व बिजली के उपकरण चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।