लखीमपुर खीरी ज्वालामुखी की तरह धरती से उबाल के आसार दिखने से क्षेत्र में फैली सनसनी
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी के अंतर्गत मुंडा निजाम से सटे हुए जंगल के जमुनिया घाट में लगभग आंकड़ों के हिसाब जमीन अपने आप जलती हुई नजर आई जिसको देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया है। बताते चलें कि यह मामला बीते तीन-चार दिनों से हो रहा है वहां पर जंगल की बंजर जमीन पर धुआं पहले उठा उसके बाद जमीन का जलना प्रारंभ हो गया लोगों का कहना है यह प्राकृतिक आपदा है इसको लेकर शासन प्रशासन व सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। कहीं ऐसा ना हो कि इससे कोई को नुकसान पहुंचे अब वन विभाग जली हुई जमीन के चारों तरफ एक से 2 फुट गहरी लगभग नाली खुदवा रहा है जिससे नाली खुदवाने से जमीन का जलना थोड़ो बंद हो जाए। अब यह क्या मामला है इसका तो अधिकारीक जांच व पुष्टि पर ही क्लीयर होगा फिलहाल यह विषय क्षेत्र के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। भूगर्भ विशेषज्ञों का कहना है कि गांव के जमीन पर पहले कोई तालाब रहा होगा ऐसी जमीन में कुछ कार्बनिक तत्व होते हैं किसी के द्वारा बीड़ी सिगरेट फेंकने पर आग लग गई होगी। गंगा के मैदान में कोई ज्वालामुखी की संभावना नहीं होती है।