झुंझुनूताजा खबर

जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म करने को लेकर आजादी के बाद का सबसे बड़ा जश्न

शेखावाटी में

झुंझुनू [शेखावाटी लाइव], खेतड़ी [जयंत खाखरा ] सम्पूर्ण शेखावाटी में आज जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म करने को लेकर जश्न का माहौल है। जैसे ही सुबह से ही जम्मू कश्मीर के बारे में अपडेट आते रहे उसके साथ ही लोगो को समझ में आ गया कि मोदी और शाह की जोड़ी ने घाटी में आतंक को स्वाह करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। दिनभर लोग न्यूज़ चैनेलो से चिपके रहे तो शेखावाटी के गांवो की गलियों और शहरो की सड़को से पटखों की आवाज सुनाई देने लगी। शाम होते होते सड़को पर जुलूस नजर आने लगे तो क्षेत्र के अनेक स्थानों पर युवाओ ने डी जे की धुन पर जश्न मनाना शुरू कर दिया। ऐसे ही हालात सीकर , चूरू , झुंझुनू हर जगह देखने को मिले। झुंझुनू के भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में पटाखे फोड़ कर एवं मिठाई खिलाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ का उत्साह नारों में देखते ही बन रहा था। वही खेतड़ी कस्बे के मुख्य बाजार में पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ जुलूस निकालकर पटाखे जलाकर खुशियां मनाई पालिका अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले का हर नागरिक समर्थन कर रहा है। वही बबाई के मुख्य बाजार में उपसरपंच राज कुमार कुमावत के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर खुशियां मनाई इसी के साथ निजामपुर मोड़ पर तिरंगे के साथ युवाओं ने विजय जुलूस निकाला। वहीं कस्बे के झोझु धाम के पास गुलाब गिरी महाराज आश्रम में भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, ओबीसी प्रकोष्ठ के सीताराम वर्मा ,पूर्व पालिका अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश शर्मा ,व निखिल शर्मा अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर तथा वृक्षारोपण कर कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने पर खुशियां मनाई।

Related Articles

Back to top button