एक शाम गांव के नाम कार्यक्रम में
गुढा गौड़जी(संदीप चौधरी) भोडकी में हुए एक शाम गांव के नाम कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गांव के विकास के लिए 15 लाख रूपये की राशि एकत्रित कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। एकत्रित की इस राशि से अब गांव में जन सहयोग से विकसित किए स्टेडियम की चार दिवारी तथा मुख्य दरवाजा बनाया जाएगा। ढाणि़या भोडकी सरपंच केप्टन शिवराम सिंह गोदारा ने बताया की ग्रामीण गांव के पूर्व में 20 लाख रुपए के जन सहयोग से स्टेडियम बना चुके है लेकिन स्टेडियम के चार दीवारी नहीं होने से इसका अपेक्षित विकास नहीं हो पा रहा था। स्टेडियम विकास की मुहिम से जुड़े राजकुमार सैनी ने यह समस्या ग्रामीणों के समक्ष रखी। इस पर ग्रामीणों ने जन सहयोग से चारदीवारी बनाने का निर्णय लिया कार्यक्रम में लोगों ने चारदीवारी बनाने के लिए दिल खोलकर जन सहयोग प्रदान किया तो देखते ही देखते 15 लाख रुपए की राशि एकत्रित हो गई। कार्यक्रम में स्टेडियम विकास की मुहिम में जन सहयोग देने वाले ताराचंद गुप्ता, हरलाल गढ़वाल, महेश गढ़वाल , गिरधारी लाल गुप्ता ,जगदेव सिंह गोदारा, रोहिताश गोदारा, सरपंच शिवराम सिंह गोदारा , डॉक्टर नरेंद्र गिल, सोनी देवी , बाबूलाल जांगिड, विद्याधर जाखड़ सहित शहीद वीरांगनाओं, सेवानिवृत्त गुरुजनों व गांव की उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।