बन रहे है शेखावाटी के एक्टिव सांसद
चुरू लोकसभा क्षेत्र के विदेश रह रहे लोगो की समस्या से अवगत करवाया
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात कर उनको अवगत करवाया कि पिछले दिनों सूडान की सीला सिरेमिक्स कंपनी में विस्फोट की वजह से अनेक लोगों की मृत्यु हो गई थी व काफी लोग घायल हुए | घायल हुए व्यक्तियों में चुरू लोकसभा क्षेत्र के बलवंत कुमार पुत्र महेंद्र सिंह गाँव बैरासर बड़ा, सुरेन्द्र कुमार पुत्र नत्थुराम गाँव चिमनपुरा व भजनलाल पुत्र सहीराम गाँव सिलारपुरी झुंझुनू भी शामिल हैं | सांसद राहुल कस्वां ने बताया की उक्त व्यक्तियों के परिजनों के द्वारा ज्ञात हुआ हैं कि विस्फोट की वजह से इन तीनों का शरीर काफी जल गया हैं एवं वहां पर उचित इलाज नहीं मिल रहा हैं और बहुत ही अधिक परेशानी भी हो रही हैं | इसलिए इन्हें जल्द से जल्द देश वापस बुलाया जावे | राहुल कस्वां ने मंत्री से इन तीनों को जल्द से जल्द बकाया वेतन व अन्य भत्तों का भुगतान करवा जल्द से जल्द भारत बुलवाने तथा उचित इलाज की व्यवस्था किये जाने हेतु मांग की | साथ ही सांसद राहुल कस्वां ने सऊदी अरब में देहान्त हुए खुर्शीद अहमद, क़तर में देहान्त हुए जगदीश प्रसाद व अमेरिका प्रवासी हरीश कस्वां के देहान्त पश्चात क्लेम राशि दिलवाए जाने हेतु भी वार्ता की | मंत्री एस जयशंकर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए अधिकारीयों को जल्द से जल्द क्रियान्वयन किये जाने हेतु निर्देशित किया |