राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में
झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुन्झुनूं में राष्ट्रीय योजना के 10+2 स्तर के सात दिवसीय विशेष शिविर के पाचवें दिवस स्वयंसेवार्थियों ने गोद लिये गणपति नगर क्षेत्र मे जौधपुरिया बस्ती में घर-घर जाकर मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। कार्यक्रम प्रभारी राकेश झाझडिय़ा के साथ सेवार्थियों ने महाविद्यालय के सामने मुख्य रास्ते की साफ-सफाई कर श्रमदान किया। इस अवसर पर विद्यालय स्तरीय जनसंख्या नियत्रण सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें कनुप्रिया, अभिषेक व मुस्कान विजेता रहे। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड, मंगलाराम जांगिड़ सहित अनेक प्रध्यापक मौजूद थे।