ताजा खबरसीकर

जरूरतमंदों को भोजन देने से मिलता है सुकून

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी टीम

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] कोविद -19 वैश्विक महामारी के कारण केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा जारी लॉकडाउन के निर्देशों की पालना में घर पर रह रहे जरूरतमंदों को इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी श्रीमाधोपुर टीम व संघर्षशील कोरोना कोरोना वायरस रोकथाम जरूरतमंद सेवा संघ अजीतगढ़ संयुक्त तत्वावधान में सेवाभावी सदस्यों द्वारा सम्मान के साथ आदरभाव रखते हुए लगातार भोजन पैकिट वितरण कर रहे है। सोसायटी व सेवा संघ के सदस्यो ने कहा कि जरूरतमंदों को भोजन पैकिट देने से सुकून मिलता है और कोई भी क्षेत्र में जरूरतमंद भूखा नही सोये इसी थीम पर सदस्य कार्य कर रहे है। टीम के संयुक्त समन्वयक दिनेश शर्मा व सोसायटी के जिला सदस्य विमल इंदौरिया ने बताया कि जरूरतमंदो की गरीब -अमीर जैसी श्रेणी नही होती है ।यह तो परिस्तिथिजन्य आवश्यकता का हिस्सा होती है।बेझिझक हम तक अपनी जानकारी भिजवाकर राहत प्राप्त कर सकते है। इस सेवा कार्य मे रामगोपाल झाड़ली वाले, विमल इंदौरिया, सीताराम नागोलिया,रमेश कांडा, शिंभूदयाल भारद्वाज,मुकेश मित्तल,पवन दिखनी, रमेश झाड़ली वाले, डॉ. सुनील गोयल,राकेश नरेडी,सन्तोष सोमानी,प्रकाश नोताका,दीपेंद्र दिखनी,राकेश अग्रवाल,हरि सिपुरिया,जगदीश सैनी,विनोद लुनाका, मोहन सैनी,कमला जांगिड़,मालीराम मोदी, बजरंग नोशादर सहयोग कर रहे है।

Related Articles

Back to top button