भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सात सौ पैकेट जरूरतमंदों में किए वितरित
झुंझुनू, आपदा में मिले जरूरतमंदों को राहत, ना होना पड़े परेशान, जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचे शुद्ध शाकाहारी भोजन यह भाजपा की पहली प्राथमिकता है।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के बाद भाजपा द्वारा झुंझुनू कार्यालय माननगर में भाजपा रसोई का संचालन पिछले 9 दिनों से अनवरत जारी है। इसी क्रम में आज सोमवार को भाजपा कार्यालय मान नगर में जिला भाजपा प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हर रोज की भांति आज सोमवार को जरूरतमंदों को दिए जाने वाले भोजन का व्यंजन बदल कर दम आलू व पूड़ी बनाकर भोजन पैकेट तैयार किये। भोजन के सात सौ पैकेट जरूरतमंदों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किए गए। ज्ञात रहे भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा द्वारा पिछले 9 दिनों से जरूरतमंदों के घरों तक निर्बाध रूप से समय पर सामाजिक दूरी बनाते हुए जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। जानकारी देते हुए शर्मा ने बताया कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि संकट की इस घड़ी में किसी भी जरूरतमंद को यह महसूस ना हो कि भोजन हल्के स्तर का है इसलिए यह विशेष तौर से ध्यान रखें कि जैसा हम सब अपने घरों में भोजन करते हैं वैसा ही भोजन जरूरतमंदों तक भी पहुंचे साथ ही हररोज भोजन का जायका बदल कर जरूरतमंदों तक पहुंचाएं। भाजपा रसोई में 700 भोजन पैकेट तैयार कर आज सोमवार को मोड़ापहाड़ क्षेत्र के नायकान बस्ती, मेघवालों की ढाणी, कसाइयों की बस्ती, चौबारी मंडी, नट बस्ती, बालाजी मंदिर के पास, पिपली चौक व पुराना बस स्टैंड क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं संदीप सोनी जाखड़, महेंद्र सोनी, जगदीश गोस्वामी, संजय शर्मा, प्रमोद टीबड़ा, चंद्रकांत बंका,गौरव खेतान, अमित स्वामी, विकास पुरोहित, मिसाल सोनी इत्यादि द्वारा वितरित किया गया।