चुरूताजा खबर

जसरासर गांव में 6 टीमों ने किया 230 घरों में घर-घर सर्वेे

1 हजार 308 लोगों का किया सर्वेे

चूरू, चूरू के निकटवर्ती जसरासर गांव में आज रविवार को चिकित्सा विभाग की 6 टीमों ने 230 घरो में घर-घर सर्वे किया। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि 6 चिकित्सा टीमों ने गांव के 230 घरों के 1 हजार 308 लोगों का घर-घर सर्वेे किया। घर-घर सर्वे में 65 वर्ष से अधिक आयु के 98 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया हैं। इसके अलावा डाइबिटिज, अस्थमा व उच्च रक्तचाप के 14 रोगी मिलें है। पूर्व में पाबंद किए गए लोगों को भी इस दौरान होम क्वारंटाइन के लिये पाबंद किया गया तथा उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी गई। गौरतलब है कि जसरासर गांव के इमरान की पत्नी मीना हनुमानगढ़ की रहने वाली है तथा वह अपने पीहर हनुमानगढ़ फरवरी माह से रह रही है। मीना बानो के बारे में 19 अप्रैल को चिकित्सा विभाग को सूचना मिली कि वह कोरोना संक्रमित है। इस पर चिकित्सा विभाग की टीम ने इमरान के परिवार के सदस्यों के साथ ही पूरे गांव में घर-घर सर्वे करवाया। बीपीएम ओमप्रकाश ने बताया कि टीम में चिकित्सा टीमों के साथ आरबीएसके टीमों ने सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button