फिल्ड विजिट और मीटिंग कर दिए निर्देश
झुंझुनूं, डेंगू कंट्रोल के लिए आए जेडी डॉ एस एन धौलपुरिया ने सोमवार को जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने फील्ड विजित कर सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी और पीएमओ डॉ संदीप पचार के साथ मीटिंग बुलाकर नई रणनीति बनाई जिसको जिला कलेक्टर रामवतार मीणा को अवगत करवाया गया। कलक्टर मीणा ने पीएमओ, सीएमएचओ और आयुक्त नगर परिषद को निर्देशित किया कि आप तीनों की संयुक्त टीम बनाकर मंगलवार से आगामी चार दिन तक जिला मुख्यालय के साठ वार्डो में घर घर जाकर एंटी लार्वा गतिविधियां संचालित करवाना सुनिश्चित करें। टीम के साथ नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर की ड्यूटी भी साथ में लगाई गई है। जिला कलक्टर रामवतार मीणा ने अपने कक्ष ने स्टेट से प्रभारी के तौर पर आए जेडी डॉ एस एन धौलपुरिया, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, पीएमओ डॉ संदीप पचार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा, बीसीएमओ डॉ रेखा कुमारी के साथ समीक्षा बैठक कर डेंगू से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने पॉजिटिव और आसपास के घर टीम की विजित सुनिश्चित कर एंटी लार्वा गतिविधियां कर, टेस्टिंग करवाकर डेंगू की चैन तोड़ने के निर्देश दिए। कलक्टर श्री मीणा ने दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही आमजन को डेंगू के इस सीजन में खान पान में विशेष ध्यान रखने का आहवान किया।
डॉ धौलपुरिया डेंगू पॉजिटिव के घर पहुंचे
जेडी डॉ धौलपुरिया ने मोहल्ला खटिकान में डेंगू पॉजिटिव के घर जाकर एंटी लार्वा गतिविधियों को क्रॉस चैक किया। घर में कूलर में मिले लार्वा को दिखाते हुए उन्होंने झुंझुनूं बीसीएमओ डॉ रेखा को टीम को बार बार भेज कर एंटी लार्वा गतिविधियां रिपीट करने के निर्देश दिए।
सीएचसी बगड़ का किया निरीक्षण डॉ धौलपुरिया ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौसमी बीमारियों के लिए दवा, अलग से वार्ड व्यवस्था, सर्वे और ड्यूटी सहित बगड़ की अच्छी व्यवस्थाए देखकर डॉ धौलपुरिया ने प्रभारी डॉ जुगलाल बुडानिया की प्रशंसा की। साथ पॉजिटिव केस की जांच की सूचना तुरंत उपलब्ध करवाने के लिए बीडीके अस्पताल के माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉ सपना झाझडिया को निर्देशित किया।
डॉ धौलपुरिया ने सीएमएचओ, पीएमओ, बीसीएमओ और सीएचसी प्रभारी के साथ मीटिंग
जेडी डॉ धौलपुरिया ने सोमवार को जिले में बढ़ते डेंगू मामलों के मध्यनजर सीएमएचओ ऑफिस में बीसीएमओ और सीएचसी प्रभारी की मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि डेंगू की जांच में तेजी लाने, समय पर रिर्पोट अपडेट करवाने, स्टाफ द्वारा एंटी लार्वा गतिविधियां संचालित करने और लापरवाही बरतने वाले स्टॉफ के खिलाफ़ तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश निर्देशित किया। उन्होंने सभी संस्थानों से दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारीयों को फिल्ड में उतर कर संचालित गतिविधियों को क्रॉस चैक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ हरीश कौशिक, डीपीओ सियाराम पूनिया, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा, एपिडिमियोलोजिस्ट डॉ कुलदीप फौजदार भी मौजूद रहे।
डॉ धौलपुरिया ने बीडीके अस्पताल का किया निरीक्षण पीएमओ को शहर में डेंगू कंट्रोल के दिए निर्देश
जेडी डॉ एस एन धौलपुरिया ने सोमवार दोपहर बाद बीडीके अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पीएमओ डॉ संदीप पचार एवम् स्टॉफ के साथ मीटिंग कर शहर में आए 30 डेंगू केस और उनसे बढ़ने वाले संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी ढंग से कार्यवाही और कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने झुंझुनूं बीसीएमओ के साथ नर्सिंग स्टाफ की टीम मय दो डॉक्टर्स डॉ विजय झाझडिया और डॉ जितेंद्र भांभू के समन्वय से चार दिन फिल्ड वर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएमओ को डेंगू जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही नर्सिंग स्टूडेंट्स को टीम के साथ क्लब करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, बीसीएमओ डॉ रेखा कुमारी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन की समीक्षा कर दिए निर्देश
जिले के दौरे पर आए डॉ एस एन धौलपुरिया ने तम्बाकू फ्री यूथ कैंपेन 2.0 की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया की भारत सरकार के इस कार्यक्रम के प्रति मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री गजेंद्र सिंह खींवसर बहुत गंभीर है। उन्होंने जिला तम्बाकू नियन्त्रण सेल और सभी बीसीएमओ को प्रमुख शासन सचिव के दिए निर्देश के अनुसार 60 दिवासीय कार्य योजना के सभी बिंदुओं की पालना सुनिश्चित करवानी है।