झुंझुनूताजा खबर

जिला कलक्टर ने कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

व्यवस्थाओं की ली जानकारी

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने आज मंगलवार को जिले के दो कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र नवलगढ़ एवं मण्डावा का औचक निरीक्षण किया। कोविड 19 की रोकथाम तथा नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो तथा जिला प्रशासन की ओर से जारी एडवायजरी की पालना की जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला कलक्टर आज मंगलवार को पहले नवलगढ़ कस्बें में पहुंचे। यहां पर उन्होंने कस्बें के बाजार का अवलोकन किया और कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में प्रशासन की ओर से की जाने वाली राशन सामग्री सहित अन्य आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने नवलगढ़ कस्बें के पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पास के क्षेत्र का भी दौरा किया। इसके बाद वे रामदेवरा मंदिर के पास स्थित गाडिया लुहार बस्ती में गए और वहां पर उन्हें मिलने वाली राशन सामग्री तथा नगद सहायता राशि प्राप्त होने की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिले के बॉर्डर पर स्थापित चैक पोस्ट पर बनाए गए मेडिकल कैम्प स्थल पर टेंट, छाया, चैयर सहित विभिन्न वस्तुओं की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने एसडीएम ऑफिस में उपखण्ड मजिस्ट्रेट सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से व्यवस्थाओं पर चर्चा की। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा -निर्देशों के तहत अब अन्य राज्यों या जिलों से आने वाले लोगों की बॉर्डर पर बनाए गए चैक पोस्ट पर स्कैनिंग की जाएगी और फिर उन्हें संबंधित क्षेत्र के लिए बनाए गए क्वारेंंटाईन सेंटर में भिजवाया जाएगा, यहां पर चिकित्सक की जांच के बाद उसे होम तथा संस्थागत क्वारेंटाईन करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि लोग अपने घरों में रहे और अति आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले, जहां तक संभव हो महिला, बुजुर्ग एवं बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दें और जब बाहर जाए तो सरकार द्वारा जारी एडवायजरी की पूर्ण पालना करें।
मंडावा का निरीक्षण – जिला कलक्टर इसके बाद जिले के मंडावा कस्बें में पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं को जाना। इस दौरान उन्होंने फतेहपुर बाईपास पर स्थित होटल में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाजार मे केवल वे ही दुकाने खुले जिनको प्रशासन की ओर से परमिशन दी गई है। अन्य दुकानों को बंद रखा जाए। वहीं दुकानदारों द्वारा ओवर रेट की शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ तुरन्त कार्यवाही करें। उन्होंने मीठवास पर स्थित अथाई चैक पोस्ट का भी अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं को जाना। उन्होेंने बताया कि बॉर्डर क्षेत्रों में चैक पोस्टों पर पुलिस एवं मेडिकल स्टाफ की ओर से सख्त पांबदी लगा दी गई है बिना परमिशन तथा मेडिकल चैकअप के बगैर जिले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने कर्फ्यू गस्त क्षेत्रो का भी दौरा कर स्थिति का निरीक्षण करते हुए क्षेत्र में आमजन के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति का भी जायजा लिया। एसडीएम सुरेन्द्र यादव,नायब तहसीलदार सुनीता, ईओ अविनाश शर्मा पुर्व चैयरमैन सजनलाल मिश्रा,एसएचओ मुकेश कुमार उनके साथ थे।
डूण्डलोद का निरीक्षण – जिला कलक्टर नवलगढ़ के बाद कुछ देर के लिए डूण्डलोद भी रूके और वहां कोरोना के संबंध में व्यवस्थाओं में और सख्ती करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वहां पर संचालित फ्रूट एवं सब्जी की दुकान का औचक निरीक्षण किया और उसे ताजा सब्जी ही बेचने के आदेश दिए। इसके बाद उन्होंने फतेहपुर की तरफ से आने वाले रास्ते पर बनाए गए चैक पोस्ट का भी निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button