व्यवस्थाओं का लिया जायजा
झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि जिले के गुढा कस्बें में कोविड 19 के पॉजिटिव मरीज सर्वाधिक मिलने से यह हॉट सपॉट क्षेत्र बन गया है। इसके लिए यहां के लोग प्रशासन का पूरा सहयोग करें और सरकार तथा प्रशासन की ओर से जारी एडवाजरी का पूर्ण पालन करें। उन्होंनें बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बेवजह घर से बाहर नहीं निकले अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है और कोविड 19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के प्रयास लगातार जारी है। जिला कलक्टर ने आज सोमवार को गुढा क्षेत्र में पॉजिटिव केस आने वाले क्षेत्र का दौरा किया और वहां रहने वाले लोगों सेे बातचीत कर समझाईस की। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को इस क्षेत्र के सभी लोगों की सैम्पलिंग करवाने तथा क्षेत्र में फोगिंग करवाई तथा संबंधित अधिकारियों यहां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करवाने तथा पुलिस अधीक्षक से यहां पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गुढा क्षेत्र के अलावा झाझड, कैरू, नवलडी, नवलगढ़ क्षेत्रों का भी दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।