कोविड -19 तथा आर्थिक गतिविधियों के संबंध में दिए दिशा-निर्देश
झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि वर्तमान में कोविड 19 की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के तहत विभिन्न व्यवस्थाऎं की जा रही है। कोविड के संक्रमण को रोकने के साथ साथ आर्थिक गतिविधियों को सूचारू रूप से संचालित करना भी चुनौती बना हुआ है इसके लिए भी जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है और इस क्षेत्र में कार्य कर रहा है। जिला कलेक्टर गुरूवार को जिले के उदयपुरवाटी कस्बें में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने उदयपुरवाटी के जमात, बागोरा, छापोली गांवों की स्कूलों में बाहर से आने वाले लोगों को क्वारेंटीन करने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां पर आवश्यक सुविधाओं के विस्तार करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने उदयपुरवाटी कस्बें में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने छापोली के नजदीक कदमकुण्ड के पहाडी क्षेत्र का भी अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने इसके बाद उदयपुरवाटी एसडीएम कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित किया और कोविड 19 तथा आर्थिक गतिविधियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।