अब 42 में से सिर्फ तीन केस पॉजिटिव बचे
झुंझुनूं, जिला अब तेजी से कोरोना मुक्ति की राह पर आगे बढ़ रहा है । अब जिले में 42 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 39 की रिपोर्ट नेगेटिव आने से रिकवर हो गए हैं। सीएमएचओ डॉ पीएस दुतड़ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि आज शनिवार को बीडीके अस्पताल में इलाज ले रहे दो और मरीजों की कन्फर्म रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें जेजेटी कवारेंटीन सेन्टर पर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 4920 लोगों की कोरोना जांच के लिए सेम्पलिंग हुई है जिसमें 4825 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं। कोरोना पॉजिटिव मिले 42 लोगो मे से 39 लोगो की इलाज के बाद की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई हैं। 53 जांचों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि जिले के सिर्फ तीन मरीज बचे है जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है इन तीनो का इलाज बीडीके अस्पताल में किया जा रहा है। इनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने की उम्मीद है। सीएमएचओ डॉ दुतड़ ने बताया कि भले ही जिले में कोरोना मरीज न के बराबर होने वाले हैं लेकिन हमें संयम और सावधानी बरतनी नही छोड़नी है। लॉक डाउन का पालन करना है घर से बाहर निकलते ही मास्क का इस्तेमाल करना है और फिजिकल डिस्टेंसिंग को कायम रखना है। प्रशासन व स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करना है। खतरा कम जरूर हुआ लेकिन टला नही है। सरकारी निर्देशो की पालना अवश्य करनी है।